आज तीन सेंटरों से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां

22 लाख 85 हजार 237 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 12:34 AM

विशेष संवाददाता, धनबाद.

उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा है कि धनबाद में लोकसभा चुनाव की सभी तैयारियां पूरी हो गयी हैं. गुरुवार को सुबह छह बजे से तीन स्थानों से पोलिंग पार्टियां रवाना की जायेंगी. शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए हर मतदान केंद्र से वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. सभी बूथों पर सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गयी है. उपायुक्त ने उक्त बातें गुरुवार को समाहरणालय में पत्रकार सम्मेलन के दौरान कही. धनबाद में लोकसभा चुनाव का प्रचार आज समाप्त हो गया. अब केवल डोर टू डोर कैंपेन ही किया जा सकता है. धनबाद संसदीय क्षेत्र में 25 मई को सुबह सात बजे से 2539 बूथों पर मतदान शुरू होगा. सभी स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) एवं फ्लाइंग स्क्वायड टीम (एफएसटी) को अगले 24 से 48 घंटे तक अधिक सक्रिय रहने के लिए निर्देशित किया है. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए 95 माइक्रो ऑब्जर्वर, 283 सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा 10463 मतदान कर्मी चुनाव के दौरान मौजूद रहेंगे. विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए छह सुपर जोनल मजिस्ट्रेट व 19 जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है.

विधानसभावार कंट्रोल रूम चलेगा:

उन्होंने कहा कि मतदान के दिन कलेक्ट्रेट में विधानसभावार कंट्रोल रूम बनाया गया है. हर मतदान केंद्र से वेब कास्टिंग की जाएगी. कंट्रोल रूम में टेली कॉलर भी मौजूद रहेंगे. जिला प्रशासन ने 24 एवं 25 मई के लिए मेडिकल प्लान भी तैयार किया है. इसके तहत सभी सीएचसी, पीएससी में डॉक्टर, नर्स, एंबुलेंस तथा सभी आवश्यक दवाइयां उपलब्ध रहेंगी. मतदान केंद्र को स्वास्थ्य केंद्र के साथ टैग किया गया है. निरसा, धनबाद व टुंडी के लिए 12 – 12, झरिया के लिए 11 तथा सिंदरी व बाघमारा विधानसभा के लिए 9 – 9 सहित कुल 65 इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम बनाये गये हैं.

तीन स्थानों से आज होगा डिस्पैच:

चुनाव के लिए 24 मई को सुबह छह बजे से कृषि बाजार समिति से सिंदरी, टुंडी व बाघमारा, धनबाद पॉलिटेक्निक से धनबाद व झरिया तथा निरसा पॉलिटेक्निक से निरसा विधानसभा के लिए इवीएम व चुनाव सामग्री लेकर मतदान कर्मी रवाना होंगे. मतदान कर्मियों को डिस्पैच सेंटर से मतदान केंद्र तक तथा मतदान केंद्र से रिसीविंग सेंटर तक सुगमतापूर्वक लाने के लिए 499 बस समेत 800 से अधिक वाहन जिला प्रशासन के पास उपलब्ध हैं. रिसीविंग सेंटर से सभी गाड़ियों को तुरंत रिलीज कर दिया जाएगा.

आचार संहिता उल्लंघन की 43 शिकायतें मिलीं, नौ मामले दर्ज:

उपायुक्त ने कहा कि 16 मार्च से 22 मई के बीच आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन की 43 शिकायतें मिली हैं. सभी की जांच करायी गयी. वहीं नौ मामले दर्ज किये गये हैं. कुछ मामलों की जांच चल रही है. सभी सभा एवं रोड शो की वीडियोग्राफी करायी गयी है. जांच के बाद जरूरत पड़ने पर आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया जा सकता है. मतदान के दौरान इवीएम में किसी भी तकनीकी खराबी से निपटने के लिए इसीआइएल के 30 इंजीनियरों व मास्टर ट्रेनरों की टीम प्रखंडों में मौजूद रहेगी. प्रेस कांफ्रेंस में वरीय निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएसओ प्रदीप शुक्ला, डीपीआरओ सुनील सिंह भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version