डिस्पैच सेंटर से स्ट्रांग रूम तक साथ रहेगी पोलिंग पार्टी : उपायुक्त

कहा : बिना ब्रेक जर्नी, तय वाहन में रूट चार्ट के अनुसार डिस्पैच सेंटर से मतदान केंद्र तक जायें कर्मी

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 1:34 AM

विशेष संवाददाता, धनबाद.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने मंगलवार को श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट (एसएसएलएनटी) महिला कॉलेज तथा पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में मतदानकर्मियों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि सभी पोलिंग पार्टियां 24 मई को सुबह छह बजे अपने संबंधित डिस्पैच सेंटर में पहुंच जायेंगी. डिस्पैच सेंटर से इवीएम व चुनाव सामग्री लेकर तय वाहन में, रूट चार्ट के अनुसार रास्ते में बिना ब्रेक जर्नी किए सीधे अपने मतदान केंद्र पहुंचेंगे. वहीं 25 मई को मतदान समाप्त होने के बाद पोलिंग पार्टी एक साथ इसी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्ट्रांग रूम पहुंचेंगे. उपायुक्त ने मतदान के दिन मॉक पोल से पहले उम्मीदवार के एजेंट के हस्ताक्षर का सत्यापन करने, सुबह 5:30 बजे मॉक पोल शुरू कराने, मॉक पोल होने के बाद की प्रक्रिया, सुबह सात बजे मतदान शुरू करने, मतदान केंद्रों पर कतार प्रबंधन, अनुशासन, मतदान की गोपनीयता बरकरार रखते हुए वोटिंग कंपार्टमेंट स्थापित करने, स्टेट्यूटरी पैकेट, नन स्टेट्यूटरी पैकेट समेत अन्य बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

जोनल मजिस्ट्रेट का फोन नंबर रखें सभी पोलिंग कर्मी :

उपायुक्त ने जोनल मजिस्ट्रेट का फोन नंबर रखने, प्रशिक्षण में बतायी गयी हर बात का ध्यान पूर्वक पालन करने, इवीएम पर हैंड्स ऑन करने, दो बैलेट यूनिट कनेक्ट करने, प्रीसाइडिंग ऑफिसर डायरी में प्रविष्टि करने समेत मतदान केंद्र में प्रवेश के लिए प्राधिकृत पदाधिकारियों की जानकारी दी. प्रशिक्षण के बाद उपायुक्त ने प्रशिक्षण केंद्रों में पोस्टल बैलट से जारी मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया. इस दौरान एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में डीडीसी सादात अनवर, जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version