30 को धनबाद से मतदानकर्मियों को भेजा जायेगा पाकुड़
लगभग 1330 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है
धनबाद.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर धनबाद जिला के लगभग 1330 कर्मियों को मतदान कार्य के लिए पाकुड़ जिला भेजा जायेगा. यहां से पीठासीन पदाधिकारी के रूप में 210, प्रथम मतदान पदाधिकारी के रूप में 1070 एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी के रूप में 50 कर्मियों की नियुक्ति की गयी है. सभी कर्मियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त पाकुड़ से निर्गत नियुक्ति पत्र भी तामिला करा दिया गया है. पाकुड़ जिला के लिए नियुक्त सभी कर्मियों को 30 मई को पूर्वाह्न 08:00 बजे अनिवार्य रूप से गोल्फ ग्राउंड मैदान पहुंचने को कहा गया है. गोल्फ ग्राउंड से बस के माध्यम से उन्हें पाकुड़ जिला भेजा जायेगा. अनुपस्थित पाये जाने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जायेगी एवं अन्य आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी. 31 बड़ी बसों पाकुड़ जायेंगे मतदान कर्मीराजमहल लोकसभा क्षेत्र में निर्वाचन कार्य के लिए मतदान कर्मियों को धनबाद से पाकुड़ ले जाने के लिए वाहन कोषांग सह जिला परिवहन पदाधिकारी पाकुड़ ने धनबाद के डीटीओ को पत्र लिखकर 31 बड़ी बस उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. बसों के आने-जाने, ईंधन व किराया का भुगतान पाकुड़ जिला द्वारा किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है