डिस्पैच सेंटरों पर आज सुबह पांच बजे तक रिपोर्ट करें मतदानकर्मी : डीसी

उपायुक्त ने डिस्पैच सेंटरों का निरीक्षण किया, दिये कई निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 12:31 AM

विशेष संवाददाता, धनबाद.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने गुरुवार को कृषि बाजार समिति तथा धनबाद पॉलिटेक्निक स्थित डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने चुनाव सामग्री व इवीएम वितरण केंद्र, वाहन पड़ाव, मतदान कर्मियों के लिए बनाए गए बैठक स्थल समेत पूरे परिसर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि शुक्रवार 24 मई सुबह पांच बजे तक पोलिंग पार्टियां अपने संबंधित डिस्पैच सेंटर पहुंच जाएंगी. सुबह छह बजे से कृषि बाजार समिति से सिंदरी, टुंडी व बाघमारा, धनबाद पॉलिटेक्निक से धनबाद व झरिया तथा निरसा पॉलिटेक्निक से निरसा विधानसभा के लिए चुनाव सामग्री लेकर पार्टियां रवाना होगी. डिस्पैच सेंटर में पीठासीन पदाधिकारी सामग्री रिसीव करेंगे. कृषि बाजार समिति के लिए बिरसा मुंडा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, धनबाद पॉलिटेक्निक के लिए पास के ग्राउंड में तथा निरसा पॉलिटेक्निक के लिए डॉन बॉस्को स्कूल में पोलिंग पार्टी के लिए चिह्नित और जीपीएस लगे वाहन उपलब्ध रहेंगे. मौके पर नगर आयुक्त रविराज शर्मा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, डीसीएलआर संतोष गुप्ता, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालीदास मुंडा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, डीएसई भूतनाथ रजवार, डीइओ निशु कुमारी समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version