dhanbadnews: पूजा पंडालों का हुआ उदघाटन, माता के दर्शन के लिए खुले पट

दुर्गोत्सव को लेकर कोयलांचल के पूजा पंडाल सज-धजकर तैयार थे. मंगलवार को बंगाली कल्याण समिति, बंगाली वेलफेयर सोसायटी समेत विभिन्न पूजा समितियों के पंडालों का उद्घाटन किया गया. इसके बाद श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए माता के पट खोल दिये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 1:45 AM
an image

धनबाद.

दुर्गोत्सव को लेकर कोयलांचल के पूजा पंडाल सज-धजकर तैयार थे. आकर्षक विद्युत सज्जा से पूरा शहर जगमगा उठा है. मंगलवार को बंगाली कल्याण समिति, बंगाली वेलफेयर सोसायटी, सत्यम शिवम सुंदरम पूजा समिति झारखंड मैदान, दुर्गा पूजा समिति हाउसिंग कॉलोनी, यूथ क्लब सेवा समिति एलसी रोड के पूजा पंडाल का उद्घाटन अतिथियों ने किया. इसके साथ ही मां के दरबार का पट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया गया. बुधवार को अधिकांश पूजा पंडालों का उद्घाटन कर दिया जायेगा. हाउसिंग कॉलोनी में कमेटी के सदस्यों द्वारा मां का पट खोल दिया है. यहां आकर्षक लाइटिंग की गयी है. मां के मोहक रूप के दर्शन के लिए भक्त पहुंच रहे हैं.

बंगाली कल्याण समिति :

बंगाली कल्याण समिति की ओर से जिला परिषद मैदान में आयोजित दुर्गा पूजा के पंडाल का उद्घाटन मां दुर्गा के वेश सजी युवती ने किया. मौके पर समिति की सभी मातृ शक्ति उपस्थित थीं. इस दौरान उलूक ध्वनि, घंटा ध्वनि, ढाक ध्वनि, शंख ध्वनि के साथ मां का आह्वान कर पट खोला गया. मौके पर सपना चक्रवर्ती की टीम ने महिषासुर मर्दनी नाटक का मंचन किया. इस दौरान झारखंडी संस्कृति को दर्शाती करम नृत्य भी किया गया. कल बेलवरन कर पंडाल में नवपत्रिका प्रवेश कराया जायेगा.

बंगाली वेलफेयर सोसायटी :

बंगाली वेलफेयर सोसायटी की ओर से चिल्ड्रेन पार्क में आयोजित पूजा पंडाल का उद्घाटन पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, आइआइटी आइएसएम के डायरेक्टर सुकुमार मिश्रा, झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह, नगर आयुक्त, डीएसपी ट्रैफिक एवं अन्य अतिथियों ने किया. इस दौरान ढाकियाें ने ढाक बजाकर मां को जागृत किया. पट खुलते ही भक्तों ने मां के दर्शन किये. मौके पर सोसायटी के सदस्य उपस्थित थे.

यूथ क्लब सेवा समिति एलसी रोड :

यूथ क्लब सेवा समिति एलसी रोड में पूजा पंडाल का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो, धनबाद विधायक राज सिन्हा, निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने संयुक्त रूप से किया. समिति की ओर से इस वर्ष यहां पूजा की स्वर्ण जयंती मनायी जा रही है. कंबाइंड बिल्डिंग से रणधीर वर्मा चौक तक आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है, जो भक्तों के आकर्षण का केंद्र है. यहां शाम को उपायुक्त माधवी मिश्रा भी पंडाल पहुंचीं और माता के दर्शन किये.

सत्यम शिवम सुंदरम दुर्गा पूजा समिति झारखंड मैदान :

सत्यम शिवम सुंदरम दुर्गा पूजा समिति झारखंड मैदान के पूजा पंडाल का उद्घाटन धनबाद विधायक राज सिन्हा ने किया. पंडाल के उद्घाटन के साथ ही मां का पट खोल दिया गया है. समिति इस वर्ष यहां पूजा की रजत जयंती मना रही है. पंडाल के उद्घाटन के साथ ही यहां भक्तों की कतार पहुंचने लगी है. लोग यहां लगे भव्य मेला का आनंद ले रहे हैं. मौके पर समिति के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version