Dhanbad News:पूर्वा एक्सप्रेस (12382 डाउन) का इंजन मंगलवार की दोपहर 3:45 बजे मानकर स्टेशन पर लाल सिग्नल पास कर गया. इस दौरान ट्रेन करीब सवा घंटे वहां रुकी रही. यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. एक्सप्रेस को धनबाद के लोको पायलट हावड़ा लेकर जा रहे थे. आसनसोल मंडल के मानकर स्टेशन का इंटरमीडिएट स्टार्टर का सिग्नल लाल था. चालक दल ने ट्रेन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन तब तक इंजन सिग्नल पास कर गया. इसकी सूचना मिलते ही धनबाद व आसनसोल मंडल के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. ट्रेन के चालक को सस्पेंड कर दिया गया है.
बर्दवान का चालक दल ट्रेन लेकर गया हावड़ा
अधिकारियों के निर्देश पर धनबाद के लोको पायलट जॉर्ज भुट्टो, सहायक लोको पायलट इंदर तथा हावड़ा के ट्रेन मैनेजर टीके सामंता की डयूटी मानकर स्टेशन पर ऑफ करा दी गयी. तीनों को मेडिकल के लिए भेज दिया गया. वर्दवान के लोको पायलट एके साहा, सहायक पायलट रवि चौधरी व ट्रेन मैनेजर सी दत्ता की सहायता से ट्रेन को शाम 4:55 बजे गंतव्य के लिए रवाना किया गया. मानकर से लोको पायलट के साथ चीफ लोको इंस्पेक्टर आरपी राय को भी भेजा गया है.
घटना से कोई नुकसान नहीं : डीआरएम
इस संबंध में आसनसोल के डीआरएम चेतनानंद सिंह ने बताया कि डाउन पूर्वा एक्सप्रेस का सिर्फ इंजन लाल सिग्नल पास किया था. किसी तरह की कोई क्षति नहीं हुई है. आधा घंटा बाद ट्रेन को खुलवा दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है