पीके रॉय कॉलेज में व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लिए पोर्टल खुला
सत्र 2024-2027 के लिए शुरू हाे रहा बीएससी बायोटेक्नोलॉजी ऑनर्स और बीएससी पर्यावरण विज्ञान ऑनर्स कोर्स
धनबाद.
पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में सत्र 2024-2027 के लिए व्यावसायिक पाठ्यक्रम बीएससी बायोटेक्नोलॉजी ऑनर्स और बीएससी पर्यावरण विज्ञान ऑनर्स शुरू हो रहा है. दोनों पाठ्यक्रमों के लिए 48 सीटें हैं. इच्छुक छात्र झारखंड चांसलर पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए 16 मई को पोर्टल खुल गया है. शुल्क के साथ आवेदन भरने की अंतिम तिथि 31 मई है. पहली चयन सूची दो जून 2024 को विश्वविद्यालय और कॉलेज की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी. दस्तावेज सत्यापन तीन से आठ जून 2024 तक पीके रॉय कॉलेज के संबंधित विभाग में होगा. बीबीएमकेयू में ऑन लाइन होगा उपस्थिति पंजी का संधारण: बीबीएमकेयू के कॉलेजों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पंजी का अब ऑनलाइन संधारण होगा. विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल ने बताया कि एमबीबीएस और स्नातकोत्तर को छोड़ अन्य सभी कॉलेजों को अब अपने छात्र-छात्राओं की उपस्थिति ऑनलाइन ही विश्वविद्यालय को देनी होगी. मान्यता प्राप्त, अंगीभूत अथवा अल्पसंख्यक कालेजों के अलावा लॉ कालेज, बीएड कालेजों को भी इसी प्रकिया के तहत अब काम करना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है