आज हीट वेव की संभावना, बरतें सावधानी

लू चलने से डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 1:23 AM

धनबाद.

मौसम विभाग ने शनिवार को हीट वेव की संभावना जतायी है. ऐसे में शहर में प्रचंड गर्मी पड़ने के आसार हैं. सदर अस्पताल के मेडिसिन विभाग के डॉ राजीव कुमार ने बताया कि कुछ सावधानियां बरतने से इस हीट वेव से बचा जा सकता है. बताया कि गर्मी के दौरान लू चलने से डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में समय-समय पर पानी पीते रहें, ताकि शरीर हाइड्रेटेड रहे. इस मौसम में कम से कम 8-10 ग्लास पानी हर दिन पीने की कोशिश करें. अपनी डाइट में भरपूर फल और सब्जियां शामिल करें. हीट वेव से बचना है तो बिना जरूरी काम के घर से बाहर जाना अवॉयड करें. घर के अंदर फैन, कूलर, एसी में रहें. अगर ये चीजें घर में नहीं हैं तो पर्दे या शेड्स लगाकर रहें.

सूरज की किरणों से बचने की करें कोशिश :

जब भी लू चले तो सीधे तौर पर सूर्य की रोशनी में न आएं. अगर किसी वजह से बाहर जा भी रहे हैं तो टोपी, गमछा, चश्मा का इस्तेमाल करना न भूलें. लाइट कलर के ढीले कपड़े ही पहनें, जिससे स्किन प्रोटेक्ट हो सके और हीट वेव ऑब्जर्व न हो.

ज्यादा फिजिकल एक्टिविटी से बचें:

गर्मी और लू के दौरान ज्यादा फिजिकल एक्टिविटी करने से बचें. गर्मी के मौसम में ज्यादा वर्कआउट करने से बॉडी का तापमान बढ़ सकता है. इससे हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ सकता है. खाली पेट बाहर न जायें अगर बाहर तेज लू चल रही है तो गलती से भी खाली पेट घर से न निकलें. ऐसा करने पर गर्मी और धूप से चक्कर आ सकता है. इसलिए जब भी घर से बाहर जाएं तो कुछ खाने के बाद ही निकलें.

Next Article

Exit mobile version