dhanbad news : 85 वर्ष से स्थापित मिडिल स्कूल में छठी से आठवीं तक के शिक्षक का पद सृजित नहीं

dhanbad news : 85 वर्ष से स्थापित मिडिल स्कूल में छठी से आठवीं तक के शिक्षक का पद सृजित नहीं

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 12:33 AM
an image

एक ऐसा मध्य विद्यालय, जहां मात्र तीन प्राथमिक शिक्षक हैं पदस्थापित

dhanbad news : आजादी से पूर्व (सन 1939) में स्थापित प्रखंड का सबसे पुराना मध्य विद्यालय आज शिक्षकों की घोर कमी झेल रहा है. इसके परिणामस्वरूप साल दर साल छात्र-छात्राओं की संख्या घटती ही जा रही है. शिक्षा विभाग एक तरफ हर साल स्कूल रुआर कार्यक्रम के तहत बच्चों को स्कूल तक लाने के लिए लाखों-करोड़ों खर्च कर रहा है, लेकिन बुनियादी सुविधा जो कल के भविष्य को मिलना चाहिए, वह नसीब नहीं हो रहा है. हम बात कर रहे हैं पूर्वी टुंडी प्रखंड के मुख्य गांव लटानी में स्थित मध्य विद्यालय लटानी का. इस विद्यालय का यू-डायस कोड 20120900801 है. कहने को तो यह मिडिल स्कूल है, लेकिन आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि इस विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों का पद सृजित है ही नहीं. मात्र तीन प्राथमिक शिक्षकों के भरोसे चल रहा है मध्य विद्यालय. उनमें भी एक पारा शिक्षक (सहायक अध्यापक) हैं. एक शिक्षिका कविता कुमारी की पदस्थापना 2016 में हुआ था, लेकिन महज दो हफ्ते बाद ही उक्त शिक्षिका का प्रतिनियोजन झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में कर दिया गया. फिलहाल वह आठ सालों से वहीं प्रतिनियोजित हैं. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजू रविदास ने बताया कि 2022-23 में विद्यालय में कुल 237 विद्यार्थी नामांकित थे, वर्ष 2023-24 में 204 थे, जबकि वर्तमान सेशन 2024-25 में घट कर 171 हो गया है. उन्होंने बताया कि शिक्षकों की घोर कमी के कारण इस विद्यालय में बच्चे नामांकन से दूर भाग रहे हैं. वह स्वयं व विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य कई बार शिक्षा विभाग को शिक्षक उपलब्ध कराने के लिए पत्राचार कर चुके हैं, मगर पहल नहीं की गयी.

विद्यालय की अन्य समस्याएं

विद्यालय में शिक्षकों की घोर कमी के साथ-साथ अन्य समस्या यह है कि विद्यालय का दो भवन सड़क की दोनों छोर में स्थित है. बीच में ग्रामीण सड़क है, जो काफी व्यस्त रहती है. उत्तरी छोर के भवन में शौचालय बना है, लेकिन दक्षिणी छोर के भवन में शौचालय नहीं है. इस कारण सड़क पार करते हुए शौचालय जाना छात्र-छात्राओं के लिए विवशता है.

क्या कहता है विभाग

इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक पीयूष कुमार ने बताया कि दिसम्बर महीने में विभाग को नये शिक्षक मिलने वाले हैं. पद सृजित कर मध्य विद्यालय लटानी में शिक्षकों की कमी को पूरा किया जायेगा. इधर, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि मध्य विद्यालय लटानी के लिए जिला में शिक्षकों की मांग की गयी है. आश्वासन मिला है कि शिक्षक उपलब्ध होने पर वहां प्रतिनियोजित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version