सरायढेला के विभिन्न इलाकों में पांच घंटे गुल रही बिजली, परेशान रहे लोग

दूसरी ओर गर्मी में बढ़े लोड के कारण शहर के विभिन्न इलाकों में घंटों लोडशेडिंग

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2024 1:46 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद,

हीरक रोड में पाइपलाइन बिछाने को लेकर शनिवार को सरायढेला के विभिन्न इलाकों में पांच घंटे बिजली कटौती की गयी. इसके लिए जेबीवीएनएल ने कंपनी को शटडाउन दिया था. इस वजह से सरायढेला के एसएनएमएमसीएच परिसर स्थित सबस्टेशन से निकलने वाली विभिन्न फीडरों से शनिवार को दोपहर 12 बजे बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी. पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा करने के बाद शाम के लगभग पांच बजे विभिन्न इलाकों की बिजली बहाल हुई. ऐसे में बिग बाजार के आसपास के इलाके, गोल बिल्डिंग, हीरक रोड, भुईफोड़ मंदिर रोड के आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को गर्मी में घंटों बिजली कटौती का सामना कराना पड़ा.

लोड बढ़ने पर शहर के विभिन्न इलाकों में लोडशेडिंग से दिक्कत :

वहीं दूसरी ओर बढ़ती गर्मी की वजह से शहर के विभिन्न सबस्टेशनों पर लोड बढ़ा है. ऐसे में विभिन्न इलाकों में बिजली कटौती शुरू हो गयी है. शनिवार को भी शहर के अलग-अलग इलाकों में लोड बढ़ने का हवाला देते हुए जेबीवीएनएल की ओर से सुबह से लेकर रात तक विभिन्न समय में लोडशेडिंग की गयी. सुबह से लेकर रात तक हुई बिजली कटौती के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

बिजली विभाग में उपभोक्ताओं के लिए सुविधा की मांग :

आजसू के जिला मीडिया प्रभारी संतोष कुशवाहा ने शुक्रवार को बिजली विभाग के जीएम से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने गर्मी को देखते हुए विभाग के कनीय अभियंता के कार्यालय के प्रतीक्षा कक्ष में उपभोक्ताओं के बैठने व पेयजल की व्यवस्था की मांग की. इसके अलावा नये विद्युत कनेक्शन के लिए निर्धारित किये गये सिक्युरिटी डिपोजिट की राशि के प्रकाशन की मांग की, ताकि इसकी जानकारी लोगों को हो सके. पुराना बाजार स्थित जेइइ कार्यालय के सामने आम लोगों के लघुशंका करने की चर्चा करते हुए कहा कि वहां विभाग बाउंड्रीवाल कराये, ताकि विभाग आने वाले लोगों को परेशानी नहीं हो.

Next Article

Exit mobile version