Loading election data...

सुबह से रात तक बिजली की कटौती, गर्मी में परेशान लोग

जेबीवीएनएल ने ओवरलोड के कारण की कटौती, दिन के 11 बजे ही बिजली की मांग 240 मेगावाट के पार पहुंची

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 6:56 PM

वरीय संवाददाता, धनबाद,

बुधवार को शहर में लोगों को गंभीर बिजली संकट का सामना करना पड़ा. तापमान बढ़ने के साथ ही घंटों बिजली कटौती से लोगों को काफी परेशानी हुई. बुधवार सुबह से लेकर दोपहर तक ओवरलोड का हवाला देते हुए जेबीवीएनएल ने अपने विभिन्न फीडरों से लोडशेडिंग करना शुरू कर दिया. दिन के 11 बजे के बाद कटौती बढ़ गई. जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार बुधवार को दिन के लगभग 11 बजे धनबाद एरिया बोर्ड अंतर्गत विभिन्न सबस्टशनों में बिजली की मांग 240 मेगावाट तक पहुंच गई. इससे जेबीवीएनएल के विभिन्न सबस्टेशनों के साथ विभिन्न फीडर ओवरलोड हो गए. इसे देखते हुए विभिन्न सब स्टशनों से बिजली कटौती शुरू कर दी गई. कई इलाकों में सुबह से लेकर दोपहर तक रोटेशन पर बिजली दी गयी.

रामनवमी जुलूस को लेकर दोपहर से रात तक काटी गयी बिजली :

वहीं शहर में निकलने वाले अखाड़ा जुलूस को लेकर जेबीवीएनएल ने बुधवार को अपराह्न तीन बजे पूरे शहर की बिजली सप्लाई बंद कर दी. शाम चार बजे तक लगभग सभी सबस्टेशनों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद कर दी गयी. वहीं जुलूस के समाप्ति के उपरांत रात 10 बजे के बाद विभिन्न सबस्टेशन से बिजली आपूर्ति शुरू की गयी.

सुबह आयी खराबी, शाम को की गई दुरुस्त :

गर्मी में ओवरलोड के कारण शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली के उपकरणों में खराबी आने की सूचना बुधवार को जेबीवीएनएल के कॉल सेंटर में दर्ज की गयी. शहर के लगभग एक दर्जन इलाकों में लगे डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मरों के फ्यूज, जंफर में खराबी आने की शिकायतें सुबह से दोपहर तक दर्ज की गईं. इसके अलावा हीरापुर, जेसी मल्लिक, भूदा, कुसुम विहार, चीरागोड़ा आदि इलाकों में ओवरलोड के कारण बिजली के तार टूटकर गिर गए थे. शाम को रामनवमी के जुलूस को लेकर पूर्व घाेषित कटौती को देखते हुए इन इलाकों में दिन में मरम्मत का काम नहीं किया गया. शाम को कटौती शुरू होने के बाद विभिन्न इलाकों में आयी खराबी को दुरुस्त किया गया.

Next Article

Exit mobile version