दिन में अघोषित बिजली कटौती, रात में आंधी व बारिश के कारण गुल रही बिजली

डीवीसी के यार्ड में आयी खराबी, मनईटांड़ सबस्टेशन से जुड़े इलाकों में देर रात तक संकट

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 1:00 AM

संवाददाता, धनबाद,

जिले में दिन के समय भीषण गर्मी के कारण लोड इतना बढ़ गया कि डीवीसी के साथ ही बिजली विभाग का सिस्टम जवाब देने लगा. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक बिजली गुल होने का सिलसिला चलता रहा. पावर ट्रांसफाॅमरों को ठंडा करने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा था. वहीं रात में आंधी व बारिश के कारण पूरे शहर में अंधकार छा गया. देर रात तक इलाकों में बिजली नहीं लौट पायी थी. बिजली विभाग के अभियंता बिजली कब तक आयेगी इसकी जानकारी नहीं दे पा रहे थे. डीवीसी के साथ ही बिजली विभाग के लाइन में भी जगह-जगह पर खराबी आयी है. खराबी को ढूंढ़ने का काम देर रात तक चलता रहा.

जवाब दे गया इन्वर्टर :

बिजली की आवाजाही और अघोषित कटौती से इन्वर्टर तक जवाब दे गया था. परेशान लोग बार-बार बिजली विभाग में कॉल कर बिजली आने की जानकारी लेने में जुटे रहे. वहीं बिजली विभाग की आरे से डीवीसी से लाइन चालू होने के बाद बिजली सप्लाई शुरू होने की बात कहते रहे.

डीवीसी की लाइन में आयी खराबी :

डीवीसी के लाइन में खराबी आने के कारण दोपहर दो बजे से गणेशपुर सर्किट से बिजली की आपूर्ति ठप हो गयी. इस कारण मनईटांड़ सबस्टेशन से जुड़े सभी फीडरों से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. देर रात तक इलाकों में संकट छाया रहा.

दिन में लोड बढ़ने के कारण गहराया संकट :

बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता एसके कश्यप ने बताया कि गर्मी के कारण दिन में लोड बढ़ा हुआ था. इस कारण से बिजली आपूर्ति बाधित हो रही थी. रात में आंधी के कारण कई जगहों पर खराबी आयी है, उसे दूर किया जा रहा है. डीवीसी का लाइन भी बंद है. चालू होने के बाद बिजली आयेगी.

स्विच बोर्ड ऑपरेटर रहे परेशान :

सबस्टेशन के स्विच बोर्ड ऑपरेटरों को उपभोक्ताओं के आक्रोश का सामना करना पड़ा है. बिजली गुल रहने पर उपभोक्ता स्विच बोर्ड ऑपरेटरों को फोन कर बिजली कब तक आयेगी, इसकी जानकारी ले रहे थे. संतोषजनक जानकारी नहीं मिलने पर लोग इनपर अपनी भड़ास भी निकाल रहे है. स्थिति यह हाे गयी कि मनईटांड़ सबस्टेशन से संबंधित थाना को सूचना देकर मामले की जानकारी देते हुए हंगामे की आशंका व्यक्त की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version