बलियापुर में बनेगा 220 एमवीए क्षमता का पावर ग्रिड

जमीन चिन्हित, नक्शा तैयार, इस साल शुरू हो जायेगा ग्रिड निर्माण कार्य

By Prabhat Khabar Print | April 21, 2024 7:15 PM

विक्की प्रसाद, धनबाद,

धनबाद जिले में आने वाले समय में बिजली की कमी नहीं हाेगी. जिले को सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी पूल से जोड़ने की योजना पर कार्य चल रहा है. जिले में बिजली की जितनी मांग होगी. उसी अनुसार सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी पूल से बिजली खरीद कर सप्लाई की जायेगी. इसके लिए बलियापुर में पावर ग्रिड बनाने की योजना पर कार्य शुरू कर दिया गया है. झारखंड सरकार की ओर से योजना को पहले ही स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. पावर ग्रिड को मूर्त रूप देने की दिशा में झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड (जेयूएसएनएल) के अधिकारी जुट गये हैं. जेयूएसएनएल के अधिकारियों के अनुसार बलियापुर में पावर ग्रिड के लिए जमीन चिह्नित हो गयी है. साथ ही ग्रिड निर्माण को लेकर नक्शा बनाने का कार्य भी पूरा कर लिया गया है. वर्तमान में ग्रिड के लिए तैयार किये गये नक्शे को झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के पास भेजा गया है. इसे स्वीकृति मिलते ही ग्रिड निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा.

220 एमवीए होगी पावर ग्रिड की क्षमता :

बलियापुर में बनने वाले पावर ग्रिड की क्षमता 220 एमवीए की होगी. शुरुआत में इस पावर ग्रिड से 132 एमवीए बिजली सप्लाई करने की तैयारी है. बाद में मांग और आपूर्ति के अनुसार नेशनल पूल से अतिरिक्त बिजली लेकर सप्लाई करने की योजना है. नेशनल इलेक्ट्रिसिटी पूल से मिलने वाली बिजली जिले के विभिन्न सबस्टेशन तक आपूर्ति की जायेगी.

गोविंदपुर के कांड्रा में संचालित हैं जिले का पहला पावर ग्रिड : गोविंदपुर के कांड्रा में जिले का पहला पावर ग्रिड संचालित है. वर्तमान में कांड्रा पावर ग्रिड को दुमका स्थित एनटीपीसी से बिजली मिलती है. वर्तमान में इस ग्रिड की क्षमता 100 एमवीए है. इसमें 50-50 एमवीए के दो पावर ट्रांसफॉर्मर लगे हुए हैं. राज्य सरकार के निर्देश पर इस ग्रिड की क्षमता बढ़ाते हुए 160 एमवीए करने की तैयारी है. बता दें कि कांड्रा स्थित पावर ग्रिड को बाेकारो के चंदनकियारी में बने पावर ग्रिड से जोड़ने का कार्य पूरा कर लिया गया है. जल्द ही चंदनकियारी से मांग के अनुसार कांड्रा ग्रिड को बिजली मिलने लगेगी. चंदनकियारी पावर ग्रिड सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी पूल से जुड़ा हुआ है.

डीवीसी पर निर्भरता समाप्त करने की तैयारी :

वर्तमान में जेबीवीएनएल एरिया बोर्ड अंतर्गत धनबाद व चास सर्किल में दामाेदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) मुख्य बिजली सप्लायर कंपनी है. धनबाद को सप्लाई की जा रही बिजली को लेकर डीवीसी व जेबीवीएनएल के बीच हमेशा विवाद रहता है. ऐसे में बलियापुर में ग्रिड का निर्माण पूरा होने के बाद डीवीसी पर निर्भरता लगभग समाप्त हो जायेगी.

वर्जन

बलियापुर में पावर ग्रिड निर्माण की दिशा में कार्य शुरू हो चुका है. ग्रिड निर्माण से पूर्व नक्शा बना लिया गया है. इसे स्वीकृति मिलते ही ग्रिड निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा.

आरएल पासवान, एसइ, जेयूएसएनएल

Next Article

Exit mobile version