21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैथन हाइडल में खराबी आने से कुमारधुबी ग्रिड में सात घंटे पावर सप्लाई ठप

डीवीसी को करोड़ों का नुकसान, रेलवे, बीसीसीएल, इसीएल, जेबीवीएनएल सहित कई औद्योगिक इकाइयां रहीं प्रभावित

डीवीसी को करोड़ों का नुकसान, रेलवे, बीसीसीएल, इसीएल, जेबीवीएनएल सहित कई औद्योगिक इकाइयां रहीं प्रभावित डीवीसी के मैथन हाइडल में शनिवार की सुबह 6:10 बजे तकनीकी खराबी आने से कुमारधुबी ग्रिड में करीब सात घंटे तक पावर सप्लाई ठप रही. इससे रेलवे, बीसीसीएल, इसीएल सहित कई औद्योगिक इकाइयां प्रभावित रहीं. इसके चलते पंचेत हाइडल में भी खराबी आ गयी. पावर सप्लाई ठप होने से डीवीसी को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा. डीवीसी कुमारधुबी ग्रिड के इंचार्ज पार्थो सारथी दास के नेतृत्व में विभागीय टीम ने युद्धस्तर पर मरम्मत का काम किया. दोपहर करीब डेढ़ बजे से कुमारधुबी ग्रिड में बिजली बहाल हुई. इसके बाद रेलवे, बीसीसीएल, इसीएल, जेबीवीएनएल तथा औद्योगिक इकाइयों में बिजली आपूर्ति सामान्य हुई. रेलवे को दो घंटे ठप रही आपूर्ति : बिजली आपूर्ति ठप होने से बीसीसीएल सीवी एरिया, जेबीवीएनएल, बंगाल सरकार के अलावा आसपास के छोटे-बड़े औद्योगिक इकाइयों में उत्पादन प्रभावित हुआ. आसनसोल से प्रधानखांटा स्टेशन तक कुमारधुबी ग्रिड से दो घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. रेलवे ने डीवीसी दुर्गापुर से बिजली लेकर रेल परिचालन सामान्य रखा. इससे बीसीसीएल व इसीएल की खदानों से पानी निकासी का काम प्रभावित रहा. इसीएल में 350 टन कोयला उत्पादन प्रभावित रहा निरसा. डीवीसी से बिजली आपूर्ति ठप होने से इसीएल की कोलियरियों में प्रथम पाली में उत्पादन बाधित रहा. हड़ियाजाम 5/6 में 21 टन, लखीमाता में 45 टन, श्यामपुर बी में 40 टन, कुमारधुबी-भीग्यलखी में 15 टन उत्पादन बाधित रहा. भूमिगत खदान से 350 टन कोयला उत्पादन बाधित रहा. ओसीपी में उत्पादन सामान्य रहा. बिजली बहाल होने के बाद द्वितीय पाली से उत्पादन चालू हुआ. हाइडल में गड़बड़ी आने से प्रभावित हुआ ग्रिड मैथन हाइडल में तकनीकी खराबी आने से डीवीसी के कुमारधुबी ग्रिड में आपूर्ति प्रभावित रही. इससे पंचेत हाइडल भी प्रभावित रहा. युद्धस्तर पर मरम्मत के बाद अपराह्न डेढ़ बजे बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी है. पार्थो सारथी दास, इंचार्ज, कुमारधुबी ग्रिड, डीवीसी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें