13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prabhat Khabar EXCLUSIVE: कोयला मंत्री सतीश दुबे बोले- धनबाद कोयलांचल की समस्याएं जल्द होंगी दूर

Prabhat Khabar EXCLUSIVE: कोयला राज्यमंत्री संतीश दुबे ने कहा कि धनबाद कोयलांचल की समस्याएं जल्द होंगी दूर. बीसीसीएल देश की तरक्की में अहम भूमिका निभा रहा है.

Prabhat Khabar EXCLUSIVE| धनबाद, मनोहर कुमार : दो दिन के झारखंड दौरे पर धनबाद आए केंद्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे ने शनिवार को प्रभात खबर से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि धनबाद कोयलांचल की समस्याएं जल्द दूर होंगी. कोल सेक्टर देश के विकास में उल्लेखनीय भूमिका निभा रहा है. इसमें बीसीसीएल की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इसे और मजबूत करना है.

देश के विकास में खनिज संपदा की अहम भूमिका

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोयला उत्पादन में वृद्धि और सुरक्षित उत्पादन केंद्र सरकार की प्राथमिकता है. श्री दुबे ने कहा कि अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान वह रविवार को बीसीसीएल की समीक्षा करेंगे. इस दौरान सामने आनेवाली समस्याओं का तत्काल समाधान कराया जायेगा. मंत्री ने कहा कि कोल सेक्टर समेत अन्य सभी खनिज संपदा देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान निभा रहे हैं. मोदी सरकार में इसे और मजबूत किया जायेगा.

झारखंड में डबल इंजन की फिर बनेगी सरकार, होगा विकास

केंद्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार ने राज्य की जनता को ठगने का काम किया है. यहां की जनता इसे जान चुकी है. इस बार विधानसभा चुनाव में जनता फिर से राज्य में कमल खिलायेगी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व में झारखंड में एक बार फिर से डबल इंजन की सरकार बनेगी और तेजी से विकास होगा.

जगह-जगह हुआ स्वागत

रांची आगमन पर मंत्री केंद्रीय मंत्री का रांची एयरपोर्ट पर कोयला सेक्टर के अधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. धनबाद आने के क्रम में जगह-जगह उनके काफिले को रोककर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. धनबाद में बीसीसीएल के सीएमडी सहित अन्य अधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे कोयला राज्य मंत्री

केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे रविवार की सुबह कोयला नगर स्थित शहीद स्थल पर शहीद श्रमवीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. साथ ही कोयला नगर स्थित इको पार्क में पौधरोपण करेंगे. इसके बाद आरबीबी हाई स्कूल, राजगंज में मिनी साइंस लैब का उद्घाटन व स्कूल के 9वीं और 10वीं के कक्षा विद्यार्थियों से बातचीत करेंगे.

डब्ल्यूजे एरिया कार्यालय में पौधरोपण करेंगे

बीसीसीएल से सिजुआ एरिया के अंतर्गत भू-धंसान व अग्नि प्रभावित स्थल, सेंद्रा बांसजोरा में लोगों से बातचीत व संबोधित करेंगे. मुनीडीह में दो महिला कर्मचारियों (सर्वश्रेष्ठ फिटर और कैप लैंप) का अभिनंदन के साथ डब्ल्यूजे एरिया कार्यालय में पौधरोपण करेंगे. इसके बाद मुनीडीह भूमिगत खदान का निरीक्षण करेंगे.

महिला एवं पुरुष परिचालक का करेंगे अभिनंदन

कुसुंडा एरिया के ऐना फायर पैच का निरीक्षण कर आग के बीच कोयला खनन देखेंगे. यहां एक महिला एवं एक पुरुष परिचालक का अभिनंदन भी करेंगे. वहीं कोयला नगर स्थित अन्नपूर्णा हॉल में सीएसआर प्रोजेक्ट की घोषणा के साथ पिछले बैच के अभ्यर्थियों को संबोधित करेंगे.

Also Read :

बीसीसीएल : सीपी, इएंडएम व एक्सकैवेशन संभाग के आठ अधिकारियों का हुआ तबादला

भूमिगत खदानों से पानी निकासी के लिए अतिरिक्त पंप लगायेगा बीसीसीएल

Jharkhand Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें