धनबाद : जनसरोकार की पत्रकारिता के पक्षधर प्रभात खबर ने अपने वटवृक्ष रूपी सीनियर सिटीजन को सम्मानित करने के लिए लगातार दूसरे साल जीवन श्री सम्मान (सीजन 02) का आयोजन किया. जोड़ाफाटक रोड स्थित इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन के सभागार में मंगलवार को कोयलांचल के विभिन्न इलाकों से आये 60 बुजुर्गों का सम्मान प्रतीक चिह्न देकर और शॉल ओढ़ा कर किया गया. इस दौरान उपस्थित गणमान्य अतिथियों में जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, विशिष्ट अतिथि धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय, जीटा के महासचिव राजीव शर्मा, पूर्व आइएएस अधिकारी श्रीराम दुबे, समाजसेवी उदय प्रताप सिंह, दिलीप सिंह, विकास विद्यालय के प्रशांत कुमार, डॉ गौरव प्रकाश, पूर्व पोस्ट मास्टर यदुराम ने सभी बुजुर्गों को सम्मानित कर उनके स्वस्थ व दीर्घायु होने की कामना कर उनका आशीर्वाद लिया. बुजुर्गों ने ऐसे आयोजन की सराहना करते हुए प्रभात खबर को साधुवाद दिया. इस मौके पर हेल्थ कैंप में बुजुर्गों के स्वास्थ्य व आंखों की जांच हुई. मौके पर सबने मतदान करने का संकल्प लिया, तो एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम का समापन मधुर संगीत के बीच भोजन के साथ हुआ. संगीत और कार्यक्रम से उत्साहित बुजुर्गों ने संगीत पर झूम कर नयी पीढ़ी को आनंद और उत्साह के साथ जीवन जीने का संदेश भी दिया.
प्रभात खबर के वोट करें, देश गढ़े अभियान में शामिल होकर शपथ ली
सम्मान समारोह के बीच बुजुर्गों व अतिथियों ने लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभाने का भी संकल्प लिया. सबने एक साथ मिल कर शपथ ली : हम शपथ लेते हैं कि अपने मताधिकार का इस्तेमाल हर हाल में करेंगे, हम बिना भय व लोभ के अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, पहले मतदान फिर जलपान के लिए सबको प्रेरित करेंगे.