25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : म्यूजिकल चेयर में शामिल हो आनंदित हुई महिलाएं, बच्चों ने डांस कर बिखेरा जलवा

आयोजन. नावाडीह सोसायटी हीरक रोड में सनराइज मसाले सुपर हिट शाम कार्यक्रमसनराइज मसाले व प्रभात खबर के कार्यक्रम में बच्चों व महिलाओं ने खूब की मस्ती

रविवार की शाम नावाडीह के वासिंदों के लिए खास बन गयी, जब प्रभात खबर व सनराइज मसाला ने सनराइज मसाला सुपर हिट शाम कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं, युवतियों, किशोरियों व बच्चों ने भाग लिया. सबने उत्साह से कार्यक्रम में भाग लिया और इसकी सराहना की. इस दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में महिलाओं व बच्चों ने खूब मस्ती की. महिलाओं के लिए आयोजित म्यूजिकल चेयर में प्रतिभागियों का उत्साह देखते बन पड़ रहा था. वहीं बच्चों के लिए ड्राइंग, पासिंग द बॉल, डांस कंपीटीशन का आयोजन किया गया था. महिलाओं के लिए पॉसिंग द बॉल व म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता हुई थी. प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कार्यक्रम के अंत में पुरस्कृत किया गया.

यह रहा परिणाम

बच्चों के लिए

डांस कंपीटीशन : मंगलम प्रथम, अदिति द्वितीय, निवि तीसरे स्थान पर रहीं. पासिंग द बॉल : अर्घ्य दत्ता प्रथम, अन्वी सिंह द्वितीय, संधवी तृतीय स्थान पर रहीं. ड्राइंड कंपीटीशन : पीयूष कुमार प्रथम, अदिति द्वितीय, निवि सिहं तृतीय स्थान पर रहीं.

अरशव सिंह, माधवी सिंह, मंगलम, हर्षिता, मिस्टी, आयुष कुमार, लड्डू, सुबू को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.

महिलाओं के लिए

पासिंग द बॉल : उर्मिला गुप्ता प्रथम, नेहा सिंह द्वितीय, वंदना सिंह तृतीय स्थान पर रहीं.

म्यूजिकल चेयर : सुचित्रा दत्ता प्रथम, यशोदा देवी द्वितीय, संगीता सिंह तृतीय स्थान पर रहीं. बैलून फुलाओ, फोड़ो प्रतियोगिता : यह प्रतियोगिता दो राउंड में करायी गयी. इसमें मनीषा सरकार, धर्मशीला बबीता कुमारी, आशा राय, रेणु सिंह को पुरस्कार दिया गया.

प्रभात खबर का जताया आभार :

सोसाइटी के सीनियर सिटीजन गायत्री देवी, लवण देवी व देवरानी देवी ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. साथ ही इतने अच्छे आयोजन के लिए प्रभात खबर का आभार जताया गया. कहा प्रभात खबर सोसाइटी की महिलाओं व बच्चों को मंच देकर उनकी प्रतिभा को सामने ला रहा है. हम सबने खूब इंज्वाय किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें