धनबाद की महिलाओं और बच्चों के लिए संडे बना फन डे, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
धनबाद के भूली सी ब्लॉक के वाशिंदों के लिए संडे फन डे बन गया. सनराइज मसाला और प्रभात खबर के कार्यक्रम में बच्चों और महिलाओं ने खूब मस्ती की. मौके पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.
धनबाद: भूली सी ब्लॉक दुर्गा मंदिर के वाशिंदों के लिए संडे बना फन डे. प्रभात खबर और सनराइज मसाला ने सनराइज मसाला सुपर हिट शाम कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं, युवतियों, किशोरियों और बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया और कार्यक्रम की सराहना की. इस दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में महिलाओं और बच्चों ने खूब मस्ती की. महिलाओं के लिए आयोजित म्यूजिकल चेयर में प्रतिभागियों का उत्साह देखते बना. बच्चों के लिए ड्राइंग, पासिंग द बॉल, डांस कंपीटीशन का आयोजन किया गया था, जबकि महिलाओं के लिए पासिंग द बॉल, म्यूजिकल चेयर, बैलून फुलाओ प्रतियोगिता आयोजित की गयी. विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.
इन्होंने किया पुरस्कृत
कार्यक्रम में बतौर अतिथि भूली थाना प्रभारी अभिनव कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता मिथिलेश पासवान, स्माइल फाउंडेशन की निदेशक रूबी राज सांस्कृत्यायन उपस्थित थे. इन्होंने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. साथ ही महिलाओं एवं बच्चों के लिए इतना बेहतरीन कार्यक्रम के आयोजन पर बधाई दी. कहा प्रभात खबर महिलाओं व बच्चों को मंच देकर उनकी प्रतिभा को सामने ला रहा है. सबने खूब इंज्वाय किया.
ये रहा परिणाम
बच्चों के लिए
डांस कंपीटीशन : प्रिंसी, शिवांस, रीविशा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही. रचना व सुधा को विशेष पुरस्कार दिया गया.
पासिंग द बॉल : ओम प्रसाद को प्रथम, रिद्धि कुमारी को द्वितीय, मयंक अग्रवाल को तृतीय पुरस्कार.
ड्रॉइंग कंपीटीशन : सिद्धि को प्रथम, रिद्धि कुमारी को द्वितीय तथा अभीराज को तृतीय पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा दीया बॉस, रीविशा चौहान को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.
महिलाओं के लिए
पासिंग द बॉल : शोभा पवन को प्रथम, अर्चना पुष्पा को द्वितीय, दीया बॉस को तृतीय पुरस्कार दिया गया.
म्यूजिकल चेयर : रचना चौहान को प्रथम, मंजू देवी को द्वितीय, दीया बॉस को तृतीय पुरस्कार मिला.
बैलून फुलाओ प्रतियोगिता : सीमा देवी प्रथम, सुधर देवी द्वितीय स्थान पर रहीं.
Also Read: बिहार-झारखंड का पहला बालिका स्कूल, जहां से पहली बार 1945 में दो लड़कियां की थीं मैट्रिक पास