नमामि गंगे अभियान के तहत प्रभात फेरी व रंगोली प्रतियोगिता

नमामि गंगे अभियान के तहत मंगलवार को मैथन डैम छठ घाट के समीप स्वच्छता आधारित रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 6:02 PM

मैथन.

नमामि गंगे अभियान के तहत मंगलवार को मैथन डैम छठ घाट के समीप स्वच्छता आधारित रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उसमें करीब 70 बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के दौरान एगयारकुंड प्रखंड की बीडीओ मधु कुमारी, बीपीआरओ लालू रविदास उपस्थित थे. बेहतर प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर दीपांकर राय व अन्य उपस्थित थे. मुगमा. सोमवार को वाणी मंदिर क्लब काली मंडप से मैथन मोड़ कुमारधुबी तक नोडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा के नेतृत्व में नदियों को प्रदूषण मुक्त करने को लेकर प्रभात फेरी निकाली गयी. श्री झा ने कहा कि नदियों को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए हमें प्लास्टिक की थैलियां, बोतल या अन्य सामग्री नदियों में या उनके किनारे नहीं फेंकना चाहिए. नदियों को साफ रखना चाहिए. मौके पर लालू रोहिदास, मुखिया काकुली मुखर्जी, हेमा साव, खुशबू कुमारी, समीर चंद्र साहा, शशि साव, मनोज यादव, लता देवी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version