कीर्तन गाती महिलाएं. Dhanbad News: सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविन्द सिंह जी के 358वें प्रकाश पर्व पर शुक्रवार को कुमारधुबी गुरुद्वारा सिंह सभा परिसर से प्रभात फेरी निकाली गयी. इस दौरान नगर कीर्तन किया गया. सिख संगत द्वारा गुरुवाणी, शबद कीर्तन गायन किया. श्रद्धालुओं ने प्रभात फेरी के दौरान पुष्प वर्षा की. हरजीत सिंह लेहल ने कहा कि प्रत्येक वर्ष कि भांति इस वर्ष भी कुमारधुबी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व सिख संगत द्वारा 12 जनवरी को गुरु गोविन्द सिंह जी का 358 वां प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया. सरसापहाड़ी स्थित गुरु नानक मिशन स्कूल प्रांगण से प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी नौ जनवरी तक चलेगी. गुरुद्वारा में पाठ का समापन 11 जनवरी को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है