DHANBAD NEWS : एमए एजुकेशन व एमएड सेम फोर की परीक्षा 14 से
DHANBAD NEWS : प्रैक्टिकल परीक्षाएं 18 से 21 दिसंबर तक
DHANBAD NEWS : बीबीएमकेयू के परीक्षा विभाग ने एमए एजुकेशन और एमएड सेमेस्टर फोर (सत्र 2022-24) की परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. दोनों परीक्षाएं 14 दिसंबर, 2024 से शुरू हो रही हैं. एमए एजुकेशन की परीक्षा 14 और 16 दिसंबर को होगी. जबकि इसकी प्रैक्टिकल परीक्षाएं 18 से 21 दिसंबर तक आयोजित होंगी. एमए एजुकेशन के लिए परीक्षा केंद्र विवि पीजी विभाग में बनाया गया है. वहीं एमएड सेमेस्टर फोर की परीक्षा 14, 16 और 18 दिसंबर को होंगी. इसके लिए परीक्षा केंद्र विवि पीजी विभाग में बनाया गया है.
बीएससी नर्सिंग फोर्थ इयर की परीक्षा 10 दिसंबर से
धनबाद. बीबीएमकेयू में बीएससी नर्सिंग फोर्थ इयर (सत्र 2020-24) की परीक्षा 10 दिसंबर से शुरू होगी. यह परीक्षा 12 और 14 दिसंबर को भी होगी. परीक्षा एक पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक संचालित होगी. धनबाद में इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र पीजी विवि पीजी विभाग को बनाया गया है. जबकि बोकारो में इस परीक्षा के लिए बीएस सिटी कॉलेज बोकारो को केंद्र बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है