Dhanbad News : श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज जी का 358 वां पवन प्रकाश उत्सव कल
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए गुरमत संगीत अकादमी अमृतसर के रागी प्रिंसिपल सुखवंत सिंह विशेष तौर पर आ रहे हैं
श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज जी का 358 वां पावन प्रकाश उत्सव बड़ा गुरुद्वारा कतरास रोड बैंक मोड़ में सात जनवरी को श्रद्धा भाव से मनाया जायेगा. कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए गुरमत संगीत अकादमी अमृतसर के रागी प्रिंसिपल सुखवंत सिंह विशेष तौर पर आ रहे हैं. साथ ही साथ पंथ के महान कवयित्री बीबी मनजीत कौर, पहुविंड तरन तारण, पजांब पंथ के महान कवि भाई मलकीत सिंह निमाना मत्तेवाल एवं पंथ के महान कवि शुकरगुजार सिंह जंडियाला अमृतसर से आ रहे हैं.
प्रकाश पर्व को लेकर सारी तैयारियां पूरी :
धार्मिक दीवान मंगलवार को बड़ा गुरुद्वारा दीवान हाॅल में रखे गये सहज पाठ की समाप्ति सुबह 7:45 में होगी. गुरुद्वारा ग्राउंड में पूर्वाह्न 10:30 से अपराह्न 2.30 तक रागी जत्था एवं कविगण काव्य रचना के माध्यम से जीवनी पर प्रकाश डालेंगे. इसके उपरांत गुरु का लंगर वितरण होगा. प्रकाश पर्व को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. गुरुद्वारा साहिब को विशेष तौर पर लाइट एवं फूलों के साथ सजाया गया है. बैठक में गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के महासचिव तेजपाल सिंह, अध्यक्ष दिलजोन सिंह, गुरचरण सिंह, माझा मनजीत सिंह, सतपाल सिंह ब्रोका सहित कई सदस्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है