Dhanbad News : मौत होने से पहले प्रतिमा के साथ की गयी थी मारपीट
Dhanbad News : पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कनपट्टी में सटाकर मारी गयी थी गोली
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/dhanbad-landmark-1-1024x683.jpg)
Dhanbad News : प्रतिमा गुप्ता की मौत से पहले उसके साथ मारपीट की गयी थी. शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम में उसके शरीर के कई जगहों पर मारपीट के जख्म के निशान पाये गये. चिकित्सकों के अनुसार गोली उसके दायें कनपट्टी में सटाकर मारी गयी थी. चिकित्सकों को मृतका के सिर पर गन पाउडर मिला है. पोस्टमार्टम के बाद मृतका का विसरा प्रिजर्व कर लिया गया है. शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया. पोस्टमार्टम से पहले आपस में भिड़े मृतका के मायके व ससुराल के लोग शुक्रवार की सुबह मृतका के शव का पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचे मृतका के मायके व ससुराल वाले आपस में भिड़ गये. दोनों पक्ष की महिलाएं एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए उलझ पड़ीं. बाद में परिवार के पुरुष सदस्यों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. मृतका के मायके वाले ससुराल वालों पर प्रतिमा की हत्या का आरोप लगा रहे थे. आक्रोशित मायके वालों ने मृतका के पति के बड़े भाई गौरव गुप्ता व मां चंचला देवी के साथ मारपीट भी की. बाद में सुरक्षा में तैनात होमगार्ड ने दोनों पक्ष के लोगों को वहां से हटाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है