बीइइओ ने लिया स्थिति का जायजा, बच्चों को दूसरे विद्यालय में शिफ्ट करने का दिया निर्देश
ग्रामीणों ने किया विरोध, कहा – दूसरा विद्यालय दो किमी दूर है, छोटे बच्चों को जाना मुश्किल हैबलियापुर प्रखंड अंतर्गत सिंदूरपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय, गोपडीह (चालधोवा) का भवन जर्जर हो गया है. इसके चलते इस विद्यालय में नामांकन 82 बच्चे समीप के हरि मंदिर में पठन-पाठन को विवश हैं. इसकी जानकारी मिलने पर मंगलवार को बलियापुर की बीइइओ रीना कुमारी विद्यालय पहुंची. उन्होंने विद्यालय के भवन का जायजा लिया. सभी को समीप के विद्यालय में फिलहाल शिफ्ट करने का निर्देश दिया. ॉ
दो किमी की दूरी पर है दूसरा विद्यालय :
ग्रामीणों का कहना है कि इस विद्यालय से दूसरे स्कूल की दूरी तकरीबन दो किलोमीटर है. ऐसे में छोटे बच्चों का वहां जाना संभव नहीं है. फिलहाल ग्रामीणों ने बच्चों को गोपडीह हरि मंदिर में पठन-पाठन करा रहे हैं. विद्यालय के तीन कमरों का भवन अत्यंत जर्जर हो गया है. छत व दीवारों की प्लास्टर स्वत: गिर रहा है. इससे कभी भी हादसा हो सकता है. विद्यालय के प्रधान शिक्षक मोहर नाग व विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष ने इस बाबत पहले ही विभाग को शिकायत की थी.बीइइओ ने ग्रामीणों के साथ की बैठक :
बीइइओ रीना कुमारी ने एसएमसी व ग्रामीणों के साथ बैठक की. उन्होंने जर्जर भवन में खतरा को देखते हुए बरसात तक बच्चों का पठन-पाठन पास के स्कूल या हरि मंदिर कराने की बात कही. मौके पर बीपीओ राकेश कुमार प्रसाद, प्रधान शिक्षक मोहर नाग, सहायता अध्यापक तनु रजवार, प्रभारी मुखिया मलीन हांसदा, पंसस श्रीजलि देवी, पूर्व मुखिया समीर कुमार मुर्मू, दीपक गोप, रामप्रसाद रजवार, सीताराम रजवार, मोफिज अंसारी, राजू रजवार, नीलकमल रजवार, उषा देवी, लखी देवी, चंदना देवी, शीला देवी, लक्ष्मी देवी, छवि देवी आदि थे.जर्जर स्कूल भवनों की सूची भेजी गयी है जिला : बीइइओ
इस संबंध में बलियापुर की बीइइओ रीना कुमारी का कहना है कि बलियापुर प्रखंड में जर्जर स्कूल भवनों की सूची भेजा जिला गया है. विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है