संवाददाता, धनबाद,
सड़क हादसे में झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एम्प्लाइज फेडरेशन धनबाद के जिलाध्यक्ष सह माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव जय होरो की दोनों बेटियों के निधन पर रविवार शोक सभा की गयी. दुर्घटना स्थल पर ही सड़क किनारे आयोजित इस सभा में सैकड़ों लोग जुटे और मृत इशिता व जिया की आत्मा की शांति के लिए शाम छह बजे कैंडल जला कर प्रार्थना की. चर्च के पादरी ने बाइबिल पढ़कर प्रार्थना की और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. सभा में बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी, समाजसेवी प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने भाग लेकर दिवंगत दोनों बहनों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर जय होरो ने लोगों से अपने बच्चों को वाहन नहीं देने और स्टंट करने व तेज रफ्तार वाहन चलाने से मना करने की अपील की.सुरक्षित यातायात के लिए झारोटेफ चलायेगा अभियान :
झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एम्प्लाइज फेडरेशन की ओर से जय होरो की दोनों बेटियों को टक्कर मारने वाले वाहन मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है. इसे लेकर एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिलेगा. फेडरेशन के महासचिव उज्ज्वल तिवारी ने बताया कि सेफ ड्राइव को लेकर फेडरेशन की ओर से अभियान चलाया जायेगा. फेडरेशन के पदाधिकारी या सदस्य को तेज रफ्तार वाहन चलाने व स्टंट करने वालों का वीडियो बनाकर संबंधित थाना को देंगे, ताकि कार्रवाई हो सके. जिले में जगह-जगह पर होर्डिंग लगाये जायेंगे. सुरक्षित यातायात करने का आग्रह किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है