Dhanbad News : इलाज के दौरान गर्भवती की मौत के बाद साधना अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा
पांच माह की गर्भवती थी महिला, पहले बच्चे की गयी जान, बाद में महिला की मौत की सूचना पर आक्रोशित हुए परिजन
पांच माह की गर्भवती की मौत के बाद गुरुवार को परिजनों ने सरायढेला गोल बिल्डिंग स्थित साधना अस्पताल में जमकर हंगामा किया. पेट में पल रहे पांच माह के बच्चे व बाद में महिला की मां मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. हंगामा की सूचना पर मौके पर पहुंची सरायढेला पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मामला शांत कराया. दोपहर बाद मुआवजा पर सहमति बनने पर परिजन मृतक के शव को लेकर चले गये.
चार दिन पूर्व गिर गयी थी साजिया :
जानकारी के अनुसार पूर्वी टुंडी के लटानी बरवाटंड़ निवासी साजिया खातून का इलाज साधना अस्पताल में काफी दिनों से चल रहा था. वह पांच माह की गर्भवती थी. उसके देवर मेहताब के अनुसार चार दिन पूर्व साजिया खातून घर में गिर गयी थी. इसके बाद परिजन उसे लेकर साधना अस्पताल पहुंचे. चिकित्सक ने जांच के उपरांत जच्चा और बच्चा के ठीक होने की बात बतायी. इसके बाद सभी घर चले गये. बुधवार को साजिया के पेट में दर्द होने लगा. शाम को परिजन उसे लेकर साधना अस्पताल पहुंचे. चिकित्सक ने अल्ट्रासाउंड कर गर्भ में पल रहे पांच माह के बच्चे की मौत होने की जानकारी दी. बाद में अबॉर्शन कराने को कहा. चिकित्सक के कहे अनुसार परिजन इसके लिए तैयार हो गये. गुरुवार अहले सुबह चिकित्सकों ने महिला की मौत होने की जानकारी दी. इसके बाद परिजन उग्र हो गये और अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है