17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : स्थापना दिवस समारोह के बहाने शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में जुटा झामुमो

हरे रंग से पटने लगा शहर, तैयारी में जुटे नेता, समर्थक, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन सहित कई मंत्री, विधायक व सांसद होंगे शामिल

भारी बहुमत से राज्य की सत्ता में वापसी से उत्साहित झामुमो इस वर्ष स्थापना दिवस समारोह को यादगार बनाने में जुटी है. समारोह के बहाने झामुमो यहां शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में है. चार फरवरी को धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में झामुमो का स्थापना दिवस समारोह गोल्फ मैदान में होगी. इसको लेकर शहर से लेकर गांव तक चहल-पहल तेज है. शहर के चौक चौराहों से लेकर प्रखंड व गांवों को हरा रंग के झंडा से पाटा जा रहा है. प्रखंड स्तर के नेता से लेकर जिला स्तर के नेता इस स्थापना दिवस को खास करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं.

गोल्फ ग्राउंड में बनने लगा पंडाल, हजारों की होगी भीड़ :

झारखंड मुक्ति मोर्चा का 53 वां स्थापना दिवस को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. सत्ता में सरकार रहने के कारण इस वर्ष भी गोल्फ ग्राउंड में बड़ा सा पंडाल बनाया जा रहा है. बांस का काम पूरा हो चुका है और अब आगे का काम चल रहा है. मुख्य द्वार पर बड़ा से दुर्गा सोरेन की स्मृति में तोरणद्वार बनाया गया है. एलसी रोड से गोल्फ ग्राउंड जाने वाले मार्ग पर झामुमो जिलाध्यक्ष व सचिव तथा गोविंदपुर की तरफ से आने वाले सड़क में सरायढेला के पास दिवंगत नेता प्रभु महतो के नाम पर तोरणद्वार बनाया गया है. इसके अलावा शहर के विभिन्न चौक पर कई नेताओं ने अपने बड़े-बड़े बैनर व होर्डिंग लगवा रखा है.

सीएम के अलावा कई दिग्गज होंगे शामिल :

चार फरवरी को स्थापना दिवस पर झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य रूप से शामिल होंगे. झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष दिशोम गुरु शिबू सोरेन का स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहने के कारण शायद वह इस बार कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेंगे. मुख्यमंत्री के अलावा गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन, मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, योगेंद्र महतो, विधायक मथुरा महतो के अलावा कई सांसद और विधायक भी शामिल होंगे.

दोपहर में शुरू होगा कार्यक्रम :

अब तक झामुमो का स्थापना दिवस का कार्यक्रम देर रात तक चलता था, लेकिन अब समय बदल गया है. झामुमो के सचिव मन्नू आलम ने बताया कि इस बार कार्यक्रम अपराह्न एक बजे शुरू होगा. शाम होने के पहले कार्यक्रम संपन्न हो जायेगा. इस बार कार्यक्रम में धनबाद जिला के अलावा अलग बगल के कई जिला के कार्यकर्ता भी शिरकत करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें