Dhanbad News : मैट्रिक के 104 सेंटरों में 28369 व इंटर के 89 सेंटरों पर 26235 परीक्षार्थी होंगे सम्मिलित
10 को होगी सभी सेंटर हेड के साथ बैठक, विभाग ने जारी किया निर्देश
झारखंड अधिविद्य परिषद रांची की ओर से आयोजित मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा 11 फरवरी से निर्धारित है. परीक्षा की समय-सारणी जारी कर दी यी है. परीक्षा केंद्रों को तैयार किया जा रहा है. सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा समेत अन्य सुविधाओं को बहाल करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी ने दिया है. साथ ही, गर्मी को देखते हुए सभी सेंटर पर पर्याप्त पीने की पानी की व्यवस्था करने को कहा गया है. ताकि किसी भी परीक्षार्थी को कोई दिक्कत नहीं हो. इसके साथ ही, जरूरी निर्देश को लेकर सभी सेंटर हेड की बैठक 10 फरवरी को न्यू टाउन हॉल में बुलायी गयी है. कॉपी सभी सेंटर को भेज दिया गया है. वहीं प्रश्न पत्र धनबाद पहुंच चुका है. इसे बैंकों में 10 फरवरी तक भेजा जायेगा. इसके बाद परीक्षा के दिन सुबह सेंटरों में प्रश्न पत्र पहुंचाया जायेगा.
मैट्रिक में 28369 परीक्षार्थी :
जिले में मैट्रिक की परीक्षा 104 सेंटरों पर होनी है. सभी सेंटरों को इसकी सूचना दे दी गयी है. शिक्षकों को नियुक्त कर दिया गया है. मैट्रिक में 28369 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. कुल 30904 परीक्षार्थी थे, लेकिन 2535 परीक्षार्थियों ने फॉर्म नहीं भरा.इंटरमीडिएट में 26235 परीक्षार्थी :
जिले में इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 89 सेंटर बनाये गये हैं. इसमें 26235 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. इसमें आर्ट्स के 17438, साइंस के 6109 तथा कॉमर्स के 2688 परीक्षार्थी शामिल हैं.वीक्षकों के लिए शिक्षकों का होगा प्रतिनियोजन :
मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के लिए वीक्षकों की आवश्यकता अनुसार शिक्षकों के प्रतिनियोजन के लिए बीइइओ या अवर विद्यालय निरीक्षका को प्राधिकृत किया गया है. इस संबंध में आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी ने जारी किया है.परीक्षा केंद्रों में सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश :
बीइइओ या अवर विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षकों द्वारा वीक्षकों, बैंच डेस्क एवं अन्य सुविधाओं की अपने स्तर से व्यवस्था करानी है. प्रश्न-पत्र जिला वज्रगृह से प्रखंड वज्रगृह ले जाने के दौरान एवं दोनों स्थानों पर संबंधित बीइइओ, बीपीएम तथा परीक्षा में लगे अन्य ककर्मियों को अनिवार्य रूप से मौजूद रहना है.परीक्षा को लेकर कर्मियों का अवकाश रद्द :
मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को लेकर सभी बीइइओ तथा उनके अधीनस्थ कार्यरत सभी कर्मियों का सभी तरह का अवकाश परीक्षा समाप्त तक के लिए रद्द कर दिया गया है. परीक्षों केंद्रों में प्रतिनियुक्त या पदस्थापित शिक्षक परीक्षा तिथि को छोड़कर अन्य कार्य दिवस में अपने मूल विद्यालय में शिक्षण कार्य करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है