DHANBAD NEWS : मतदान केंद्रों पर तैयारी पूरी, आज वोटरों की बारी
विधानसभा चुनाव. तीन डिस्पैच सेंटरों से हुआ मतदान सामग्री का वितरण, बूथों पर पहुंचे मतदान कर्मी
जिला के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए मंगलवार को तीन स्थानों से मतदान सामग्री डिस्पैच किया गया. देर शाम तक सभी मतदान केंद्रों पर इवीएम समेत अन्य सामग्री लेकर मतदान कर्मी अपने-अपने बूथों पर पहुंच गये. पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार मतदान केंद्रों के लिए सभी पोलिंग पार्टियां बाजार समिति धनबाद, राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद एवं राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा से सुरक्षित रवाना हुई. तीनों डिस्पैच सेंटरों में अलग-अलग डेस्क बनाए गए थे ताकि मतदान केंद्र के लिए रवाना होने से पहले मतदान कर्मी मतदान की पूरी प्रक्रिया और मतदान से संबंधित निर्देशों के साथ पोलिंग बूथों पर पहुंचे. पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के समय जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त माधवी मिश्रा ने सुरक्षित व त्रुटिरहित मतदान कराने का संदेश पोलिंग पार्टियों को दिया.
– स्टील गेट मैदान : बिना लाइट के सुरक्षाकर्मी कर रहे सुरक्षा
रात 8.30 बजे : स्टील गेट मैदान में स्थित मतदान केंद्र संख्या 282 में आये सुरक्षा कर्मियों के लिए लाइट की व्यवस्था नहीं थी. यहां सुबह ही मतदान कर्मी पहुंच गये थे. मतदान कर्मियों व सुरक्षा में तैनात जवानों के ठहरने के लिए अन्य व्यवस्था ठीक है. शौचालय में बाल्टी व मग की व्यवस्था है. सोने के लिए कर्मियों को एक गद्दा दिया गया है. लेकिन केंद्र के बाहर एक भी लाइट नहीं लगायी गयी है. ऐसे में सुरक्षा कर्मियों को अंधेरे में बैठना पड़ रहा है. इससे मतदान कर्मियों को भी परेशानी हो रही है. बाद में मतदानकर्मी चुनाव के काम में जुट गये. कुछ कर्मी खाना खा रहे थे. वहीं कुछ अपना काम समाप्त कर सोने चले गये. इस केंद्र में कोलाकुसमा व आसपास के लोग मतदान करेंगे.
– वरीय बुनियादी विद्यालय जगजीवन नगर : कर्मियों के लिए नहीं थी कुर्सी व टेबल
रात 8:45 बजे : वरीय बुनियादी विद्यालय जगजीवन नगर बूथ संख्या 286 में सभी कर्मी शाम को ही पहुंच गए थे. इस विद्यालय में अन्य व्यवस्था ठीक है, पर कर्मियों के काम करने के लिए कुर्सी-टेबल नहीं है. ऐसे में मतदान कर्मियों को जमीन पर सोने वाला गद्दा बिछा कर काम करना पड़ रहा है. बुथ पर पदाधिकारी के साथ सुरक्षा कर्मी मौजूद हैं. केंद्र पर लाइट व पंखा लगा है. जिन कर्मियों का काम पूरा हो चुका है वो आराम कर रहे हैं. बिजली चले जाने पर मतदान कर्मियों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ेगी. मतदान कर्मियों ने कहा : केंद्र पर सभी सुविधा है. शौचालय साफ सुथरा है. पानी की व्यवस्था भी अच्छी है. मोटर चलाने पर गर्म पानी भी आता है. शौचालय के अंदर लाइट खराब है. विद्यालय के मैदान में तीन बसें लगी हैं. जिससे कर्मी व सुरक्षा कर्मी मतदान केंद्र पहुंचे है.
कोयला नगर नेहरू क्लब में बूथ संख्या 298, 299 व 300 में थी अच्छी व्यवस्था :
धनबाद विधान सभा क्षेत्र के कोयला नगर स्थित नेहरू क्लब में तीन बूथ (संख्या 298, 299 व 300) स्थापित किये गये है. मतदान के पूर्व संख्या आठ बजे तीनों बूथ पर पीठासीन पदाधिकारी अपने चार-चार सहयोगियों के साथ मतदान की तैयारी में जुटे हैं. ताकि मतदान के दिन मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. वे वोटर लिस्ट का मिलान समेत अन्य कार्य कर रहे थे. बूथ संख्या 298 के पीठासीन पदाधिकारी अभिजीत ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से सभी सुविधा मुहैया करायी गयी है. दो सहायक शिक्षक व दो बीसीसीएल कर्मियों को उनके साथ चुनाव ड्यूटी पर लगायी गयी है. ससमय मतदान शुरू हो इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.सुरक्षा कर्मी भी थे तैनात :
नेहरू क्लब के तीनों बूथ पर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. तीनों बूथ पर सुरक्षा कर्मी तैनात दिखे. साथ ही जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है, ताकि वोटिंग की सारी प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती जा सके. साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी पूरी व्यवस्था की निगरानी हो सके.4172 वोटर आज करेंगे वोट :
नेहरू क्लब कोयला नगर के बूथ संख्या 298, 299 व 300 में कुल 4172 वोटर अपना वोट डालेंगे. इसमें 2206 पुरुष व 1966 महिला वोटर शामिल है. सर्वाधिक 1420 वोटर बूथ संख्या 298 में अपना वोट डालेंगे. जबकि बूथ संख्या 299 पर 1358 वोटर व बूथ संख्या 300 पर कुल 1394 वोटर अपना वोट डालेंगे. बूथ के बाहर मतदान केंद्र का नाम, मतदान केंद्र संख्या, तिथि, समय, बीएलओ का नाम व नंबर के साथ-साथ मतदान केंद्र के कुल मतदाताओं की संख्या (पुरुष व महिला सहित) अंकित है. बूथ के बाहर पेय जल की भी व्यवस्था है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है