सुपर स्पेशियलिटी भवन में कैथलैब शुरू करने की तैयारी

स्वास्थ्य मुख्यालय ने मांगी चिकित्सक, मैनपावर व उपलब्ध संसाधनों की रिपोर्ट

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 12:40 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद.

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) परिसर में बने सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग में कैथ लैब स्थापित करने की कवायद शुरू हो गयी है. स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने यहां कैथलैब शुरू करने को लेकर आवश्यक चिकित्सक, मैनपावर समेत उपलब्ध संसाधनों की रिपोर्ट मांगी है. इसके बाद एसएनएमएमसीएच प्रबंधन उपलब्ध संसाधनों की सूची तैयार करने में जुट गया है. सोमवार को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन प्रसाद के निर्देश पर मेडिसिन विभाग के एचओडी डा यूके ओझा अपनी टीम के साथ सुपर स्पेशियलिटी भवन पहुंचे. उन्होंने बिल्डिंग में उपलब्ध मशीन समेत अन्य संसाधनों की जानकारी जुटायी. प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी भवन में कैथलैब शुरू करने को लेकर वर्तमान में उपलब्ध चिकित्सक, मैनपावर समेत अन्य जानकारी स्वास्थ्य मुख्यालय को भेजी जायेगी. मुख्यालय के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

167 करोड़ की लागत से बना है सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग :

एसएनएमएमसीएच कैंपस में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भवन का निर्माण 2016 में शुरू हुआ था. केंद्र सरकार ने इसके लिए 167 करोड़ रुपये आवंटित किये थे. अस्पताल की क्षमता 200 बेड की है. इसमें 160 जनरल और 40 आइसीयू बेड लगाये गये हैं. इसके अलावा अस्पताल में आठ माड्यूलर ऑपरेशन थियेटर स्थापित किये गये हैं. अस्पताल में अलग से रेडियोलाॅजी और पैथोलाॅजी की भी तैयारी की गयी है. कैथलैब के लिए अलग से सेटअप बनाया गया है. कैथलैब में इस्तेमाल होने वाली मशीनें भी बिल्डिंग में उपलब्ध हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version