प्याज की कीमत कम होने का नाम नहीं ले रही है. पिछले एक माह से इसकी कीमत 55 से 60 रुपये किलो है. दिसंबर माह तक प्याज के भाव में कोई गिरावट की संभावना नहीं है. वहीं लहसुन की कीमत भी कम नहीं हो रही है. कारोबारियों की माने, तो मॉनसून के कारण प्याज की नयी फसल खेत में ही खराब हो गयी. नासिक मंडी व एमपी से जो पुराना स्टॉक है, वही बाजार में पहुंच रहा है. कुछ लोकल मंडी हजारीबाग का भी प्याज धनबाद आ रहा है. नासिक व एमपी में प्याज की कीमत 38 रुपये किलो है. इसके अलावा पांच रुपये प्रति बैग ट्रांसपोर्टिंग लग रहा है. धनबाद मंडी तक पहुंचने पर प्याज 42-43 रुपये किलो हो जाता है. होल सेल मंडी में मंगलवार को प्याज 45-46 रुपये प्रति किलो के भाव बिका. जबकि रिटेल बाजार में मंगलवार को 55 से 60 रुपये किलो बिक रहा है.
200 से 250 रुपये किलो बिका लहसुन :
लहसुन के दाम कम नहीं हो रहे हैं. मंगलवार को होल सेल बाजार में लहसुन 200 से 250 रुपये किलो बिका. जबकि रिटेल बाजार में लहसुन 340 से 400 रुपये किलो बिक रहा है. कारोबारियों ने दिसंबर में नयी फसल आने के बाद कीमत में गिरावट आने की संभावना जतायी है.होलसेल मार्केट में आलू 22 रुपये किलो आलू :
आलू की कीमत में भी बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को होलसेल मंडी में आलू 22 रुपये किलो बिका. जबकि रिटेल बाजार में 30 से 32 रुपये किलो है. कारोबारियों के अनुसार छठ के बाद नया आलू आने के बाद इसकी कीमत में गिरावट आयेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है