जिला के तीन प्रखंडों में बनेंगे प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र
कार्यपालक अभियंता ने सभी अंचल अधिकारियों को पत्र जारी कर इसके लिए भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है
बाघमारा.
जिले के तीन प्रखंडों में सरकार जल्द तीन उप स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण करेगी. इस दिशा में उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर कार्यपालक अभियंता ने सभी अंचल अधिकारियों को पत्र जारी कर इसके लिए भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. बाघमारा के सदरियाडीह, निरसा के पिंड्राहाट व बलियापुर के चालधोवा में बनाये जायेंगे. अंचल अधिकारियों ने अपने-अपने हल्का कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि जल्द जमीन चिन्हित कर नक्शा के साथ पूर्ण प्रतिवेदन समर्पित करें. अंचल अधिकारी रवि भूषण प्रसाद ने बताया कि जमीन चिन्हित होते ही उपलब्ध करा दी जायेगी. घोराठी में संचालित उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन अच्छा के बाद भी वहां दूसरे भवन के निर्माण को लेकर प्रभात खबर ने सवाल खड़े किए थे.उस पर संज्ञान लेते हुए घोराठी उप स्वास्थ्य केंद्र की जगह केसरगढ़ पंचायत के सदरियाडीह में सिविल सर्जन की अनुशंसा पर भवन बनाने का निर्णय लिया गया. इस संबंध में जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों के भवन का निर्माण 15वें वित्त मद से जिला परिषद करायेगी. इसकी कवायद शुरू कर दी गयी है.यह भी पढ़ें
अलकतरा प्लांट के मजदूरों के भुगतान का आग्रह
बलियापुर.
गुलुडीह अलकतरा प्लांट के मजदूरों के तीन माह के बकाया भुगतान की शिकायत के शिकायत पर जेबीकेएसएस ने प्लांट प्रबंधक से वार्ता की. इस दौरान प्रबंधन को दो दिनों में भुगतान करने को कहा. संगठन की ओर से जेबीकेएसएस युवा मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष कुश महतो ने प्रबंधन से वार्ता की. समय सीमा में भुगतान नहीं होने पर मजदूरों के हित में जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है