dhanbadnews : सुनील बने प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष, सियाराम प्रसाद महासचिव
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जिलास्तरीय चुनाव रविवार को जगजीवन नगर स्थित वरीय बुनियादी मध्य विद्यालय के प्रांगण में हुआ. इसमें 297 मतदाताओं में से 275 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव प्रक्रिया का लाइव स्टेटस बड़े स्क्रीन व मोबाइल पर दिखाया गया
धनबाद.
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जिलास्तरीय चुनाव रविवार को जगजीवन नगर स्थित वरीय बुनियादी मध्य विद्यालय के प्रांगण में हुआ. इसमें 297 मतदाताओं में से 275 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सुबह से ही स्कूल परिसर में चुनाव को लेकर गहमागहमी थी. स्कूल के बाहर उम्मीदवारों ने अपने बैनर लगाये हुए थे. मतदाताओं के पहुंचने पर उम्मीदवार अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे थे. वहीं अलग-अलग गुट में शिक्षक चुनाव का आकलन करते दिखे. जबकि मतगणना के दौरान बजाये जा रहे गानों ने सभी में जोश भर दिया. शिक्षक एक-दूसरे के साथ फोटो खिंचवाते दिखे. पांचवें राउंड की गणना होने पूरी होने के बाद से ही बधाई देने का दौर शुरू हो गया. परिणाम घोषित होने के बाद जीतने वाले प्रत्याशियों को माला पहना कर बधाई दी गयी.शाम को हुई चुनाव परिणाम की घोषणा
शाम को चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी गयी. अध्यक्ष पद पर सुनील कुमार भगत 161 मत प्राप्त कर विजयी हुए. उन्होंने निकटतम प्रत्याशी सुरेश कुमार चौधरी को 105 मतों से हराया. वहीं महासचिव पद पर सियाराम प्रसाद सिंह (128 मत) विजयी घोषित हुए. उन्होंने निकटतम प्रत्याशी प्रवीण कुमार लाला को 52 मतों से हराया. उपाध्यक्ष पद पर संजीव कुमार (193 मत), रामलखन कुमार (152 मत) तथा नीरज कुमार मिश्रा (143 मत) जीत गये. जबकि प्रेस प्रतिनिधि के पद पर प्रसेनजीत मुखर्जी (144 मत ) विजयी हुए. कोषाध्यक्ष पद पर मृत्युंजय कुमार ( 126 मत ), उप कोषाध्यक्ष पद पर राजू प्रसाद साव (163 मत), कार्यालय सचिव पद पर विजय कुमार हाजरा (165 मत), संयुक्त सचिव पद पर राजीव कुमार (178 मत), दिनेश राम (176 मत) तथा कुमारी संध्या कुमारी (146 मत) विजयी घोषित हुए.संगठन मंत्री पद पर कांटे की टक्कर
संगठन मंत्री पद पर मदन मोहन महतो (137 मत ) विजयी हुए, उन्होंने निकटतम प्रत्याशी रामचंद्र मिश्र को मात्र एक मत से हराया. हालांकि श्री मिश्र ने फिर से मतगणना की मांग को लेकर आवेदन दिया है. शीघ्र ही इस पर निर्णय लिया जाएगा.शपथ दिलायी गयी
विजयी उम्मीदवारों को शपथ दिलाते हुए चुनाव में जीत का प्रमाण पत्र दिया गया. वहीं पूर्व की जिला कमेटी को मोमेंटो देकर उनके उत्कृष्ट कार्यकलाप के लिए सम्मानित किया गया. पूरे चुनाव की प्रक्रिया के लिए राज्य के पर्यवेक्षक असदुल्ला (प्रदेश संगठन महामंत्री) स्वयं उपस्थित रहे और चुनाव प्रक्रिया पर नजर बनाए रखी.प्रदेश कमेटी ने बधाई दी
प्रदेश महासचिव राममूर्ति ठाकुर, प्रदेश प्रेस प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, प्रमंडलीय अध्यक्ष प्रभात कुमार, महासचिव बोकारो राजेश सिन्हा ने शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित होकर नई टीम को बधाई दी. राममूर्ति ठाकुर ने संघ की वर्तमान गतिविधियां भी साझा की.चुनाव प्रक्रिया का लाइव स्टेटस दिखाया गया
चुनाव प्रक्रिया का लाइव स्टेटस बड़े स्क्रीन तथा मोबाइल पर दिखाया गया. मतदान और मतगणना की प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से कराने को लेकर चुनाव कमेटी के सदस्यों दिलीप कुमार कर्ण, कुमार वंदन, संजीत कुमार, सुनील कुमार, अशोक कुमार, अनवर हुसैन, प्रभात रंजन कुमार, कुलदीप तथा संतोष कुमार की प्रशंसा की गयी. सभी को निवर्तमान उपाध्यक्ष राजकुमार वर्मा को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस चुनाव को बेहतर तरीके से संचालित करने में चुनाव कमेटी के सदस्यों के अतिरिक्त संजय कुमार, राज कुमार वर्मा, सियाराम राय, शिवदास प्रसाद, अनूप कुमार वाजपेयी आदि का सराहनीय योगदान रहा.किसी महिला प्रत्याशी को नहीं मिली जीत
चुनावी मैदान में पांच शिक्षिकाएं भी उतरी थी. किसी को भी जीत नहीं मिल पायी है. चुनाव को लेकर शिक्षिकाओं में उत्साह देखा गया. उपाध्यक्ष पद पर पुष्पलता व रेखा कुमारी, संयुक्त सचिव के पद पर दिव्या सिन्हा व संध्या कुमारी, उप कोषाध्यक्ष पद पर किरण सुषमा किडो थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है