किसानों के लिए बेहतर काम कर रहे हैं प्रधानमंत्री : सांसद

सांसद ढुलू महतो ने केवीके में किया कार्यक्रम का उद्घाटन

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 9:14 PM

सांसद ढुलू महतो ने केवीके में किया कार्यक्रम का उद्घाटन

बलियापुर.

कृषि विज्ञान केंद्र बलियापुर में मंगलवार को किसान योजना पर हुए कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद ढुलू महतो ने किया. इस दौरान सांसद श्री महतो ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी किसानों के लिए बेहतर काम कर रहे हैं. किसानों को इसका लाभ मिल रहा है. वरीय वैज्ञानिक डॉ ललित कुमार दास ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र से किसानों को काफी लाभ हो रहा है. मौके पर भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, डॉ सीमा सिंह, डॉ राजीव कुमार, रमण कुमार श्रीवास्तव, श्यामल सरकार, मंडल अध्यक्ष आशीष मुखर्जी, मंटू रवानी, गोरांग मंडल, मुखिया उत्तम चौबे, विजय गोराईं, संजीत गोराईं, विजय रवानी, मनबोध रवानी, मथुर मंडल, विद्युत चक्रवर्ती, दीपक गोप, राजेश मुखर्जी, बिरेंची सिंह, पंकज सिंह, खगेन पांडेय, विनय मुखर्जी, मुक्तेश्वर महतो, हरे कृष्ण रवानी, जगन्नाथ दास, कार्तिक धीवर आदि थे.

गोलमारा व खेतटांड़ पहुंचे सांसद :

खेतटांड़ गांव में सोलह आना कमेटी की ओर से नवनिर्मित हरि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मंगलवार को सांसद ढुलू महतो पहुंचे. प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर मानस मंडल, दीपक मंडल, विनोद मंडल, मानिक मंडल, रंजन मंडल, बहादुर मंडल, अंबूज मंडल, नयन मंडल, अजीत मंडल, लाल मुर्मू, मिहिर महतो, अजय महतो आदि थे. गोलमारा गांव में बीमार भाजपा के वरिष्ठ नेता तिलकधारी सिंह व उनके भाई जीतलाल सिंह से जाकर मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version