17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : गैंगस्टर प्रिंस खान से परेशान एक दर्जन डॉक्टरों ने दी धनबाद छोड़ने की धमकी

कहा-भय के माहौल में काम करना मुश्किल, कई चिकित्सकों ने वाह्टसएप का इस्तेमाल किया बंद, कुछ ने पर्सनल नंबर बदला

गैंगस्टर प्रिंस खान द्वारा रंगदारी के लिए लगातार दी जा रही धमकी से परेशान एक दर्जन से अधिक चिकित्सकों ने धनबाद छोड़ने की धमकी दी है. कई चिकित्सकों ने वाह्टसएप का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है. जबकि कुछ ने अपना नंबर तक बदल डाला है. सिर्फ परिवार के लोगों के पास ही चिकित्सकों का नया नंबर है. चिकित्सक अपने पुराने नंबर का इस्तेमाल सिर्फ कॉल करने व रिसीव करने के लिए कर रहे हैं. प्रिंस खान द्वारा वाह्टसएप के जरिए चिकित्सकों से रंगदारी की मांग किए जाने के बाद कई चिकित्सकों ने सोशल मीडिया से पूरी तरह से दूरी बना ली है. बता दें कि प्रिंस खान द्वारा लगातार चिकित्सकों से रंगदारी की मांग की जा रही है. रंगदारी नहीं देने पर बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी जा रही है.

कई चिकित्सकों ने थाना में दर्ज करायी शिकायत :

मिली जानकारी के अनुसार पिछले दो माह के दौरान धनबाद के कई चिकित्सकों ने लिखित, तो कुछ ने मौखिक रूप से शिकायत की है. सूत्रों के अनुसार सात चिकित्सकों की शिकायत पर धनबाद एवं बैंक मोड़ थाना में स्टेशन डायरी अंकित की गयी है. कुछ मामलों में तहकीकात भी शुरू हुई है. सभी को अज्ञात नंबर से आने वाले व्हाट्सएप कॉल को रिसीव नहीं करने की सलाह दी जा रही है.

युवा कांग्रेस नेता को रंगदारी के लिए धमकी :

धनबाद .गैंगस्टर प्रिंस खान ने युवक कांग्रेस के एक जिला पदाधिकारी को रंगदारी के लिए फोन कर धमकी दी है. सूत्रों के अनुसार गैंगस्टर ने यूथ कांग्रेस नेता को रिकॉडेड ऑडियो कॉल व्हाट्सएप किया है. कहा है कि रंगदारी नहीं देने पर खोपड़ी खोल देंगे. उक्त नेता ने इसकी जानकारी एसएसपी एवं धनबाद थाना को लिखित रूप से दी है. साथ ही सरकार में कांग्रेस के मंत्रियों से भी मिल कर इसकी शिकायत की है. कहा कि पूरे धनबाद में भय का माहौल पैदा किया जा रहा है.

सीएम ने पुलिस को दिया लोकल लिंक तलाश कर कार्रवाई का आदेश :

प्रिंस खान की धमकी से परेशान चिकित्सकों ने गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन से मिल कर सुरक्षा की गुहार लगायी थी. टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो, धनबाद के विधायक राज सिन्हा, निरसा के विधायक अरूप चटर्जी, सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो के साथ चिकित्सकों ने सीएम से कहा कि इस माहौल में काम नहीं किया जा सकता. विधायक श्री चटर्जी ने कहा कि सीएम ने सभी को सुरक्षा का भरोसा दिलाया. कहा कि राज्य सरकार ने प्रिंस खान जो दुबई में छिपा हुआ है, को भारत लाने के लिए राज्य सरकार को पत्र भेजा है. अब आगे की कार्रवाई केंद्र सरकार को ही करनी है. लेकिन, केंद्र सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है. सीएम ने कहा कि झारखंड पुलिस को लोकल लिंक तलाशने तथा प्रिंस खान के लिए काम करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

दुबई से गैंग चला रहा प्रिंस खान, रंगदारी के लिए दर्जनों बार करायी फायरिंग :

गैंगस्टर प्रिंस खान पिछले तीन सालों से लगातार धनबाद के व्यवसायी, ठेकेदार, डॉक्टर व अन्य लोगों को फोन कर रंगदारी मांग रहा है. रंगदारी नहीं देने पर कभी किसी के घर व दुकानों पर फायरिंग की गयी, तो कभी किसी को गोली मारी गयी.

धनबाद छोड़ चुका है प्रिंस का परिवार :

24 नवंबर 2021 को नया बाजार निवासी महताब आलम उर्फ नन्हे खान को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. हत्या के कुछ घंटे के बाद ही प्रिंस खान ने इसकी जिम्मेदारी ली और फरार हो गया. उस समय के बाद से प्रिंस धनबाद नहीं आया. दुबई में रहकर वह धनबाद के लोगों से फोन पर रंगदारी मांग रहा है. उस समय से अब तक पुलिस कई बार उसके घर की कुर्की कर चुकी है. प्रिंस के दो भाई जेल में हैं, बाकी परिवार धनबाद छोड़ चुका है.

प्रिंस और गुर्गों पर पुलिस की पैनी नजर : एसएसपी

धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन ने बताया कि प्रिंस खान और उसके गुर्गों पर नकेल कसने के लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है. पुलिस को कई नंबर मिले हैं, जिससे वह रंगदारी मांगता है. उन नंबरों का डिटेल निकाला जा रहा है. पुलिस उन लोगों को भी ढूंढ़ रही है, जो धनबाद के लोगों का नंबर प्रिंस को मुहैया करा रहा है. उनके नंबर को भी राडार पर रखा गया है. अभी प्रिंस खान के जितने भी गुर्गे जेल के बाहर हैं, उनकी जानकारी पुलिस के पास है. पुलिस लगातार उनके टच में है. उसकी सभी गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें