24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रिंस खान के चार गुर्गे गिरफ्तार, बड़े वारदात को अंजाम देने की थी साजिश

मटकुरिया पावर हाउस के पास से फरार अपराधी प्रिंस खान के गर्गों की गिरफ्तारी हुई़़‍. उनके पास से चार जिंदा बम, कट्टा व गोलियां बरामद हुए.

धनबाद.

वासेपुर के फरार अपराधी प्रिंस खान के गुर्गे चार फरवरी को किसी बड़े वारदात को अंजाम देने वाले थे. इस दिन मुख्यमंत्री समेत राज्य के कई मंत्री धनबाद में ही थे. इसी दौरान वे अपराध की योजना बना रहे थे. इसी बीच एसएसपी को इसकी सूचना मिली और बैंकमोड़ पुलिस की मदद से मटकुरिया पावर हाउस तथा रेलवे लाइन के बीच एक बाउंड्री वॉल के पास से चारों अपराधियों को पकड़ा गया. पुलिस ने वासेपुर मदीना नगर निवासी आजाद आलम उर्फ आजाद खान, मटकुरिया घुरनी जोड़िया निवासी सोनू कुमार नायक, करकेंद बाजार निवासी सचिन यादव व मटकुरिया चेक पोस्ट निवासी गोलू कुमार रवानी उर्फ बुम्बा को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम ने बैंक मोड़ थाना में दी.

चासनाला में चल रहे रेलवे के काम को करना था बाधित

डीएसपी नौशाद आलम ने बताया कि पकड़े गये सभी आरोपी प्रिंस खान के लिए काम करते हैं. प्रिंस खान और उसके भाइयों के कहने पर आजाद की योजना चासनाला में चल रहे रेलवे के काम को बाधित करने की थी. यहां ठेकेदार को भी धमकी देकर रंगदारी वसूलना था. सभी चार फरवरी को ही घटना को अंजाम देने वाले थे. पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के कारण वे घटना को अंजाम नहीं दे पाये और सभी लोग मटकुरिया पावर हाउस के पास बैठे थे. पुलिस ने जैसे ही वहां छापेमारी की, आधा दर्जन से ज्यादा अपराधी भाग गये. हालांकि इस दौरान इन चारों को पकड़ लिया गया. इन लोगों ने बताया कि प्रिंस खान ने रंगदारी के लिए बम विस्फोट और फायरिंग करने को कहा था. माैके से भागे सभी अपराधियों की जानकारी पुलिस को मिल गयी है. उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है.

सभी के खिलाफ प्राथमिकी

डीएसपी ने बताया कि जब ये लोग पकड़े गये तो इन लोगों के पास से चार जिंदा बम मिला है. सभी बम बहुत शक्तिशाली हैं. पुलिस ने सभी बमों को जब्त कर पानी की बाल्टी में डाल कर रखा है. इसके अलावा एक कट्टा और चार गोली भी बरामद की गयी है. सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

छापामारी टीम के सदस्य :

डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, बैंक मोड़ थाना प्रभारी लव कुमार, एसआइ सुमन सौरभ, रंजीत कच्छप, मनोज कुमार चौतम्बा, एएसआई दिनेश कुमार पांडेय, इस्लाम अंसारी व अन्य मौजूद थे.

12 जनवरी को जेल से छूटा था आजाद

डीएसपी नौशाद आलम ने बताया कि आजाद 12 जनवरी को धनबाद जेल से छूटा है. इसके पहले भी वह प्रिंस खान के लिए काम करने और कई घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार हुआ था. जेल से छूटने के बाद वह फिर सक्रिय हो गया.

प्रिंस के गुर्गों के खिलाफ पहले से दर्ज हैं कई मामले

आजाद आलम के खिलाफ 24 नवंबर 2021 को बैंक मोड़ थाना कांड संख्या 307/21, 25 नवंबर 2021 को बैक मोड़ थाना कांड संख्या 309/21, 30 नवंबर 2021 को बैंक मोड़ थाना कांड संख्या- 310/21, 13 अगस्त 2023 को बैंक मोड़ थाना में कांड संख्या 186/23 व पांच सितंबर 2023 को बैंक मोड़ थाना कांड संख्या- 211/23 दर्ज है.

– सोनू कुमार नायक के खिलाफ 30 जून 2021 को बैंक मोड़ थाना में कांड संख्या- 158/21, पांच अक्तूबर 2021 को बैंक मोड़ थाना कांड संख्या- 248/21, पांच नवंबर को बैंक मोड़ थाना कांड संख्या- 287/21 व पांच नवंबर को बैंक मोड़ थाना कांड संख्या- 288/21 दर्ज है.

– सचिन यादव के खिलाफ 30 जून को बैंक मोड़ थाना कांड संख्या- 158/21, 28 सितंबर को बैकमोड़ थाना कांड संख्या- 227/23, आठ मई 2023 को ⁠पुटकी थाना कांड संख्या- 65/23 व 26 मई 2023 को पुटकी थाना कांड संख्या- 70/23 दर्ज है.

– गोलू कुमार रवानी उर्फ बुम्बा के खिलाफ पांच सितंबर 2023 को बैंक मोड़ थाना कांड संख्या- 211/23 व पांच नवंबर 2021 को बैंक मोड़ थाना कांड संख्या- 287/21 दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें