Dhanbad News : चेतन साव को गोली मारने के बाद रंगरेलियां मनाने दीघा चले गये थे प्रिंस के गुर्गे
तीन घटनाओं को अंजाम देने वाले फरार अपराधी प्रिंस खान के छह गुर्गे हथियार के साथ गिरफ्तार
हाल के दिनों हुए धनबाद में तीन गोली कांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने छह अपराधियों को हथियार व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कतरास थाना क्षेत्र के भगत मुहल्ला निवासी गणेश गुप्ता, कलाली फाटक निवासी राजेश बधावन, स्वास्तिक सिनेमा हॉल के निकट रहने वाले अजय सिंह, मधुबन थाना क्षेत्र के फुलवारीटांड़ निवासी करण सिंह राजपूत, कतरास निचितपुर बस्ती निवासी बिट्टु उर्फ सागर मल्लाह व पलामू जिला के हुसैनाबाद भौरोपुर निवासी देव उर्फ भीम उर्फ प्रियेश कुमार सिंह उर्फ राहुल को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से एक स्वीफ्ट कार, एक बाइक, तीन पिस्टल, 16 जिंदा कारतूस व सात मोबाइल जब्त किया गया है. उक्त जानकारी एसएसपी एचपी जनार्दनन ने अपने कार्यालय में जानकारी दी. इस दौरान सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपील चौधरी व अन्य डीएसपी व स्पेशल टीम के पदाधिकारी मौजूद थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चेतन साव को गोली मारने के बाद गणेश अपने सभी साथियों के साथ अय्याशी करने के लिए पश्चिम बंगाल के दीघा भाग गया था. वहां पर वे जितने दिन रहे पार्टी करते रहे. वहां पर इन छह के अलावा भी कई अपराधी मौजूद थे.
हत्या या फायरिंग की घटना को अंजाम देने के फिराक में थे अपराधी
: एसएसपी ने बताया कि गुप्ता सूचना मिली थी कि प्रिंस खान गिरोह के कुछ अपराधी हथियार के साथ लैस होकर कहीं हत्या या फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले हैं. तुरंत टीम गठित कर पूरे जिले की नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस क्रम में केंदुआडीह थाना क्षेत्र के शिमलाबहाल ब्रिज के पास से अपराधी राजेश कुमार बधावन, अजय कुमार सिंह व सागर कुमार मल्लाह उर्फ बिट्टु को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से एक कार, पिस्टल, गोली मोबाइल आदि जब्त किया गया. साथ ही कतरास क्षेत्र के निचितपुर रेलवे साइडिंग के पारा स्थान से गणेश गुप्ता व करण सिंह को बाइक से भागने के क्रम में पीछा कर गिरफ्तार किया गया. इनके पास से भी पिस्टल व गोली बरामद हुआ. गुप्त सूचना के आधार पर एक अन्य सहयोगी प्रियेश कुमार सिंह को धनबाद बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में केंदुआडीह थाना तथा कतरास थाना कांड दर्ज किया गया.तीन घटनाओं में कबूली संलिप्तता
: गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान खुद को प्रिंस खान गिरोह का सदस्य बताया. कहा कि अभी हाल के दिनों में 13 दिसंबर को बरवाअड्डा कुर्मीडीह में सीमेंट व्यापारी चेतन साव पर हुई फायरिंग, तेतुलमारी थाना के रेलवे साइडिंग में दो दिसंबर को हुई फायरिंग तथा बलियापुर थाना क्षेत्र में मार्शलिंग यार्ड में कार्यरत मजदूर को 19 दिसंबर को प्रिंस खान के इशारे पर गोली मारी. इनसे पूछताछ के आधार मिली जानकारी के आधार पर अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.धनबाद में प्रिंस का राइट हैंड बना हुआ है गणेश :
एसएसपी ने बताया कि प्रिंस खान दुबई में बैठकर धनबाद में घटनाओं को अंजाम दे रहा है. धनबाद में गणेश गुप्ता प्रिंस का राइट हैंड बना हुआ है. 29 सितंबर को ही वह जेल से छूटा है और प्रिंस खान के संपर्क में है. प्रिंस के निर्देश पर गणेश घटनाओं को अंजाम देने के लिए शूटर व अन्य संसाधनों का इंतजाम करता है. गणेश के खिलाफ अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हत्या, लूट, रंगदारी व फायरिंग सहित विभिन्न धाराओं में कुल 13 से अधिक कांड दर्ज हैं. गणेश ही लोकल स्तर पर युवकों को इकट्ठा करता था और उसे रुपये देकर घटना को अंजाम दिलाता है.जमीन विवाद में चेतन साव के परिजनों ने किया था प्रिंस से संपर्क :
धनबाद में घटनाओं को अंजाम देने के लिए प्रिंस अपने किसी गुर्गे के माध्यम से गणेश को पैसे उपलब्ध कराता था. तेतुलमारी घटना में गणेश सीधे तौर से शामिल है. कार भी उसने अवैध पैसे से खरीदी थी. वहीं चेतन साव पर गोलीबारी गणेश गुप्ता के इशारे पर हुई है. पुलिस ने बताया कि चेतन का जमीन विवाद का उसके परिजनों से चल रहा था. उसके परिजनों ने मामले में प्रिंस से संपर्क किया. इसके बाद फिर बिट्टु निषाद और फैजान ने घटना को अंजाम दिया है. फैजान अभी भी फरार है. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. फैजान ने ही चेतन पर गोली चलायी थी. जब्त बाइक से ही घटना को अंजाम दिया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है