इमरजेंसी में खराब स्ट्रेचर, व्हील चेयर की मरम्मत का प्राचार्य ने दिया निर्देश

एसएनएमएमसीएच में स्ट्रेचर आदि की व्यवस्था होगी

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 12:33 AM

प्रभात खबर में मामला प्रकाशित होने के बाद प्रबंधन ने लिया निर्णय वरीय संवाददाता, धनबादएसएनएमएमसीएच में खराब पड़े स्ट्रेचर, व्हील चेयर समेत अन्य सामानों की मरम्मत कराने का निर्देश शुक्रवार को प्राचार्य सह प्रभारी अधीक्षक डॉ ज्योति रंजन प्रसाद ने दिया है. इस कार्य के लिए उन्होंने अस्पताल में कार्य करने वाली स्थानीय ठेकेदार की मदद लेने को कहा है. इसमें आने वाला खर्च अस्पताल प्रबंधन व्यय करेगा. लोकसभा चुनाव को लेकर जारी आचार संहिता के बाद स्ट्रेचर, व्हील चेयर समेत अन्य सामानों की मरम्मत के लिए नये सिरे से टेंडर निकाला जायेगा. बता दें कि अस्पताल के स्ट्रेचर, व्हील चेयर, बेड समेत अन्य सामानों की मरम्मत का करार जिस कंपनी से था, उसकी समय सीमा मार्च में ही समाप्त हो चुकी है. इसके बाद से मरम्मत का काम बंद है. इस वजह से अभी अस्पताल के विभिन्न वार्डों में टूटे हुए स्ट्रेचर, व्हील चेयर व बेड पड़े हुए हैं. कई स्ट्रेचर का ऊपरी भाग भी क्षतिग्रस्त हो गया है. मरीजों को इन्हीं टूटे हुए स्ट्रेचर व व्हील चेयर से एक वार्ड से दूसरे में शिफ्ट किया जा रहा है. प्रभात खबर ने शुक्रवार के अंक में इस मामले को गंभीरता से उठाया था. इस पर संज्ञान लेते हुए अस्पताल प्रबंधन ने स्थानीय ठेकेदार के जरिए क्षतिग्रस्त स्ट्रेचर समेत अन्य सामानों की मरम्मत कराने का निर्णय लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version