प्राथमिक शिक्षकों के ग्रेड 7 में प्रोन्नति की वरीयता सूची जारी
प्राथमिक शिक्षक प्रोन्नति नियमावली 1993 के आलोक में ग्रेड-7 में प्रोन्नति के लिए जिले में कार्यरत स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों की औपबंधिक वरीयता सूची जारी कर दी गयी है. साथ ही इसका विरोध भी शुरू हो गया है.
धनबाद.
प्राथमिक शिक्षक प्रोन्नति नियमावली 1993 के आलोक में ग्रेड-7 में प्रोन्नति के लिए जिले में कार्यरत स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों की औपबंधिक वरीयता सूची जारी कर दी गयी है. साथ ही इसका विरोध भी शुरू हो गया है. इस सूची में जूनियर शिक्षकों को वरीय बना देने पर शिक्षकों ने रोष जताया है. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष मो. शरीफ रजा ने कहा कि 1987-88, 1994, 1999, 2000 एवं 2003 से कार्यरत शिक्षकों के साथ नाइंसाफी हुई है. वरीय होते हुए भी शिक्षकों को 2015-16 में बहाल हुए शिक्षकों से कनीय बना दिया गया है. इसके विरोध में सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर किया गया है. संघीय चुनाव के बाद आंदोलन रणनीति तैयार की जाएगी.जिले के वेबसाइट पर किया गया है अपलोड :
जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार ने वरीयता सूची तैयार होने के बाद इसे जिले के वेबसाइट पर अपलोड करा दिया है. औपबंधिक वरीयता सूची से संबंधित आपत्ति के लिए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह डीडीओ को जिम्मेदारी दी गयी है. कहा गया है कि आपत्ति को आपके स्तर से सुधार कर शिक्षक-शिक्षिकाओं का हस्ताक्षर कराते हुए एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है