लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से कराना प्राथमिकता : धनबाद डीसी माधवी मिश्रा

उपायुक्त माधवी मिश्रा ने सभी पदाधिकारियों के साथ औपचारिक मुलाकात की और उनका परिचय प्राप्त किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2024 3:57 AM
an image

इस वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराना ही प्राथमिकता होगी. यह कहना है उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा का. उन्होंने शनिवार को यहां धनबाद के 53 वें उपायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत की. इससे पूर्व निवर्तमान उपायुक्त वरुण रंजन ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. इसके बाद सभी औपचारिकताएं पूरी कर माधवी मिश्रा ने नया पदभार संभाला. निवर्तमान उपायुक्त ने उन्हें शुभकामनाएं दी. माधवी मिश्रा ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों व समाज के सभी वर्ग के लोगों से सहयोग की अपील की. पत्रकरों कहा : चुनाव की तैयारियों पर जिला प्रशासन का पूरा फोकस रहेगा. अबुआ आवास योजना, सर्वजन पेंशन, आयुष्मान भारत योजना सहित राज्य सरकार व केंद्र सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लायी जायेगी.

धनबाद के कार्यकाल में कई अच्छे काम किये : वरुण

निवर्तमान उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि उनका कार्यकाल संतोषपूर्वक रहा. सरकार की विभिन्न योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि पुलिस, प्रशासन और जनता के सहयोग से कई बड़े पर्व त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया. अपने कार्यकाल के दौरान सबके सहयोग से धनबाद में कई काम किये. साथ ही कहा कि मीडिया सहित अन्य माध्यमों से कई समस्याओं की जानकारियां मिलती रही. उसके समाधान की दिशा में कई कारगर कदम उठाये. धनबाद में उपायुक्त के रूप में काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा.

नयी उपायुक्त ने अधिकारियों से की अनौपचारिक मुलाकात

उपायुक्त माधवी मिश्रा ने सभी पदाधिकारियों के साथ औपचारिक मुलाकात की और उनका परिचय प्राप्त किया. पदभार ग्रहण करने के अवसर पर उप विकास आयुक्त सादात अनवर, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

Exit mobile version