आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका- सहायिका के चयन की प्रक्रिया शुरू
बाउरीपाड़ा में सहायिका पद के लिए आरती का चयन
धनबाद.
बाल विकास परियोजना की ओर से संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में आठ सेविका तथा 17 सहायिका पदों पर नियुक्ति को लेकर मंगलवार से धनबाद सेंटर से चयन प्रक्रिया शुरू की गयी. आज धनबाद के मयरापाड़ा व बाउरीपाड़ा में सहायिका के पद के लिए चयन प्रक्रिया आम सभा कर की गयी. मौके पर अंचल की जिला परियोजना पदाधिकारी संचिता भगत व पर्यवेक्षिका श्वेता गांधी, सेंटर की सेविका सुमन देवी व आम नागरिक उपस्थित थे. मयरापाड़ा में सहायिका के पद के लिए कुल आठ आवेदन आये थे. इनमें से दो का चयन किया गया. उनका आवासीय प्रमाण पत्र नहीं रहने के कारण उन्हें समय दिया गया है. परियोजना पदाधिकारी ने बताया कि जिनका प्रमाणपत्र पहले जमा होगा सहायिका पद पर उन्हें चयनित किया जायेगा. वहीं बाउरीपाड़ा में आरती कुमारी का चयन किया गया. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर ने बताया : सेविका व सहायिका के चयन के लिए अलग अलग परियोजना में आमसभा की तिथि तय की गयी है. 29 जून तक सभी सात परियोजना में बहाली की जायेगी. धनबाद, झरिया, बलियापुर, बाघमारा, निरसा, तोपचांची, गोविंदपुर परियोजना में बहाली की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है