बिजली की लचर व्यवस्था खिलाफ सड़क पर उतरे दुकानदार

चेंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार के सदस्यों ने कहा : व्यवस्था नहीं सुधरी तो जीएम कार्यालय के पास करेंगे अनशन

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 2:47 AM

मुख्य संवाददाता, धनबाद.

लचर बिजली व्यवस्था के विरोध में शुक्रवार को पुराना बाजार के दुकानदारों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. इस दौरान नवगठित चेंबर ऑफ कॉमर्स पुराना के बैनर तले पुराना बाजार रेलवे फाटक से पानी टंकी तक जुलूस निकाला गया. चेंबर के प्रतिनिधियों द्वारा बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. चेंबर के संचालन समिति के सदस्य सोहराब खान ने कहा कि एक सप्ताह से पुराना बाजार को मुश्किल से चार घंटे बिजली मिल रही है. बिजली विभाग पुराना बाजार के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है. बिजली नहीं रहने से कारोबार चौपट हो रहा है. स्थिति नहीं सुधरी तो पुराना बाजार के पांच हजार व्यवसायी सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे. चेंबर के संरक्षक राजेश गुप्ता ने कहा कि कोयला हमारा और हम ही लोग बिजली से वंचित हैं. शीघ्र स्थिति नहीं सुधरी तो बिजली जीएम के पास अनशन पर बैठने को विवश होंगे. संरक्षक भीखू राम अग्रवाल ने कहा कि पुराना बाजार के साथ बिजली विभाग का सौतेला व्यवहार अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. प्रदर्शन के दौरान चेंबर सदस्य पवन सोनी, इमरान अली, विजय सैनी, संजय पांडेय, विजय सैनी, इमरान अली, गोपाल प्रसाद, दिनेश कुमार, दीपक सिंह, जितेंद्र अग्रवाल, रफीक आलम, सलाउद्दीन महाजन, सुरेंद्र साव, पप्पू साव, सरदार नारायण सिंह समेत बड़ी संख्या में पुराना बाजार के व्यवसायी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version