जैन मंदिर धैया के वार्षिकोत्सव पर निकाली शोभायात्रा

महिला जैन समाज की ओर से भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 1:19 AM

धनबाद.

धैया जैन मंदिर का दूसरा वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर सुबह मंदिर में शांतिनाथ भगवान का अभिषेक, शांति धारा हुआ. उसके बाद शांतिनाथ भगवान को पालकी में विराजमान कर धैया जैन मंदिर से शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा रानी तालाब से हवेली होते हुए वापस मंदिर पहुंची. यहां शांतिनाथ का अभिषेक किया गया. इसके बाद पंच परमेष्ठी विधान हुआ. इसमें बड़ी संख्या में समाज के महिला-पुरुष शामिल हुए. शाम को आरती की गयी. उसके बाद महिला जैन समाज की ओर से भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम में संजय गोधा, सुशील बाकलीवाल, चक्रेश जैन, नवीन गोधा, वरुण गोधा, मनीष शाह, रजत जैन, विशाल जैन, मयंक बाकलीवाल, प्रदीप गंगवाल, विनीत जैन, चंद्रकला बाकलीवाल, करुणा गोधा, उषा झांझरी, वंदना गंगवाल, पुष्पा पांड्या, भारती जैन, नीलम जैन आदि शामिल थे. ज्ञात हो कि दो साल पहले पूर्व आचार्य गुरुवर विद्या सागर जी के परम प्रभावक शिष्य प्रमाण सागर जी के सानिध्य में जैन मंदिर का भव्य पंच कल्याणक संपन्न हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version