14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली गुल रहने से ब्लॉक दो ओसीपी में उत्पादन प्रभावित

बिजली गुल होने से ब्लॉक दो एबीओसीपी में उत्पादन प्रभावित हो गया है.

बाघमारा.

रविवार को आयी आंधी-पानी के कारण डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल से गणेशपुर सब स्टेशन तक आयी हाइटेंशन लाइन (33 हजार वोल्ट ) पर पेड़ गिरने से तार टूट गया था. इसके कारण बाघमारा क्षेत्र में बिजली गुल होने से 25 गांव के लोग अंधेरे में है. बिजली गुल होने से ब्लॉक दो एबीओसीपी में उत्पादन प्रभावित हो गया है. इलेक्ट्रिक शॉवेल, ड्रील व ड्रेग लाइन मशीन का परिचालन बंद है. बायोमीट्रिक मशीन बंद रहने से मजदूरों की हाजिरी भी नहीं बन पा रही है. हो हल्ला करने पर प्रबंधन के आदेश पर मजदूरों की मैनुअल हाजिरी बनायी गयी. पीओ केके सिंह ने कहा कि बिजली के कारण मशीनों का परिचालन बंद होने से उत्पादन प्रभावित है.

सिंदरी में आठ दिनों बाद बिजली-पानी की आपूर्ति हुई सामान्य

सिंदरी.

सिंदरी टाउनशिप में आठ दिनों रविवार से बिजली व पानी की आपूर्ति सामान्य हो गयी. इससे सिंदरी शहर के लोगों ने राहत की सांस ली. विदित हो कि 26 मई की दोपहर से सिंदरी टाउनशिप में बिजली-पानी की आपूर्ति ठप होने से लोग त्राहिमाम कर रहे थे. हर्ल व जेबीवीएनएल के प्रयास से पावर ट्रांसफॉर्मर लगा कर बिजली पानी की आपूर्ति सामान्य की गयी. सिंदरी में बिजली-पानी की आपूर्ति ठप रहने से आक्रोशित लोगों ने 28 मई को हर्ल प्लांट का गेट चार घंटे जाम कर दिय था. इसके बाद खराब ट्रांसफॉर्मर को बदल कर दूसरा टी-1 ट्रांसफॉर्मर लगाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें