इसीएल खुशरी ओसीपी में उत्पादन बाधित
Production remained disrupted for the second day on Friday due to the agitation by villagers against heavy blasting in Khushri OCP under Baijna Colliery of ICL Mugma area.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 13, 2024 12:58 AM
हैवी ब्लास्टिंग के विरोध में खुशरी ओसीपी में दूसरे दिन उत्पादन बाधितआज जीएम कार्यालय में होगी वार्ता
निरसा.
इसीएल मुगमा क्षेत्र की बैजना कोलियरी अंतर्गत खुशरी ओसीपी में हैवी ब्लास्टिंग के खिलाफ ग्रामीणों के आंदोलन के कारण शुक्रवार को दूसरे दिन उत्पादन बाधित रहा. ग्रामीणों की मांगों को लेकर शुक्रवार की शाम कोलियरी प्रबंधन से वार्ता विफल रही. वार्ता में पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, सीबीएस ग्रुप के अभिकर्ता आरपी पांडेय सहित अन्य शामिल थे.
मांगों पर नहीं बनी सहमति :
वार्ता में ग्रामीणों ने हैवी ब्लास्टिंग रोकने, पाइपलाइन से खुशरी गांव में जलापूर्ति करने, स्थानीय युवकों को रोजगार व रैयतों को नियोजन देने की मांग की. लेकिन मांगों पर प्रबंधन सहमत नहीं हुआ. शनिवार को मुगमा जीएम कार्यालय के महाप्रबंधक से वार्ता होगी. मौके पर पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, पूर्व मुखिया साधन रवानी, बैजना पंचायत के मुखिया अजय पासवान, रंजन सिंह, लखन सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे. इधर, मामले को लेकर निरसा थाना में प्रभारी मंजीत कुमार की उपस्थिति में बैठक हुई. थानेदार ने कहा कि शनिवार को जीएम से वार्ता का प्रयास किया जायेगा. ग्रामीणों के आंदोलन से कोलियरी में उत्पादन व ट्रांसपोर्टिंग बाधित है.