DHANBAD NEWS : एसएनएमएमसीएच में दूसरे ऑक्सीजन प्लांट से शुरू हुआ उत्पादन
प्रभात इम्पैक्ट : पहले प्लांट का कंप्रेशर कराया गया दुरुस्त, प्रभात खबर ने मेडिकल कॉलेज के तीन में दो ऑक्सीजन प्लांट से उत्पादन ठप होने की खबर प्रमुखता से की थी प्रकाशित
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) परिसर में 600 एलपीएम क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट से उत्पादन शुरू कर दिया गया है. एसएनएमएमसीएच परिसर में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए तीन प्लांट स्थापित किये गये हैं. एक साल पहले 600 एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट में खराबी आने पर इससे उत्पादन ठप हो गया था. वहीं दो माह पहले एसएनएमएमसीएच परिसर में लगे दूसरे 600 एलपीएम क्षमता का प्लांट खराब हो गया. इस प्लांट का ड्रायर खराब होने के कारण इससे उत्पादन बंद हो गया था. प्रभात खबर ने अपने 23 अक्टूबर के अंक में मेडिकल कॉलेज के तीन में से दो ऑक्सीजन प्लांट से उत्पादन ठप होने संबंधित खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. इसपर संज्ञान लेते हुए अधीक्षक डॉ एसके चौरसिया ने 600 एलपीएम क्षमता वाले दूसरे ऑक्सीजन प्लांट का ड्रायर दुरुस्त करा इससे उत्पादन शुरू करवाया. बता दें कि 560 बेड की क्षमता वाले एसएनएमएमसीएच के आइसीयू, एचडीयू, इमरजेंसी, विभिन्न वार्ड समेत अलग-अलग विभागों के ऑपरेशन थियेटर में तीन प्लांट से ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था है. दो प्लांट से उत्पादन ठप होने के कारण ऑक्सीजन की आपूर्ति में समस्या आने लगी थी.
एक हजार एलपीएम क्षमता के प्लांट की भी मरम्मत :
एसएनएमएमसीएच परिसर में लगे तीन में दो ऑक्सीजन प्लांट खराब होने पर एक हजार एलपीएम क्षमता वाले प्लांट से उत्पादन हो रहा था. उसके कंप्रेशर में समस्या थी. बीच-बीच में प्लांट को बंद करना पड़ता था. प्रभात खबर में इसकी भी जानकारी प्रकाशित की गयी थी. इसे देखते हुए उक्त ऑक्सीजन प्लांट का खराब कंप्रेशर को भी दुरुस्त करा लिया गया है.पीएम केयर फंड से लगाये गये हैं तीनों प्लांट :
काेरोनाकाल में ऑक्सीजन की मांग को देखते हुए केंद्र सरकार ने देश के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में ऑक्सीजन उत्पादन के लिए प्लांट बनाने का निर्णय लिया था. इसके लिए पीएम केयर फंड से पैसे दिये गये. एसएनएमएमसीएच में लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत से तीन पीएसए ऑक्सीजन प्लांट बनाये गये. इनमें 1000 एलपीएम क्षमता का एक व 600 एलपीएम क्षमता के दो ऑक्सीजन प्लांट शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है