बाघमारा.
बीसीसीएल एकीकृत ब्लॉक दो ओसीपी के कर्मियों की संडे ड्यूटी का कोटा घटाने के विरोध में रविवार को मजदूरों ने संयुक्त मोर्चा के बैनरतले कोलियरी में पांच घंटे तक उत्पादन व डिस्पैच ठप करा दिया. इससे मेंटेनेंस का कार्य भी बाधित रहा. संयुक्त मोर्चा का कहना है कि प्रबंधन द्वारा प्रत्येक संडे में 780 मजदूरों को ड्यूटी देने पर सहमति बनी थी, लेकिन प्रबंधन द्वारा बिना सूचना के संडे ड्यूटी का कोटा घटा कर केवल 688 मजदूरों को ड्यूटी देने का फरमान जारी कर दिया. इससे मजदूरों में आक्रोश है. मजदूरों का कहना है कि प्रबंधन द्वारा मजदूरों को प्रोत्साहित करने के बजाय संडे ड्यूटी का कोटा घटाया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. दोपहर 12 बजे पीओ केके सिंह, कार्मिक प्रबंधक विकास कुमार के साथ संयुक्त मोर्चा नेताओं की वार्ता हुई. इसमें प्रबंधन द्वारा संडे ड्यूटी का कोटा बढ़ाने पर सहमति जतायी गयी. इसके बाद मजदूर शांत हुए. मौके पर अरशद हुसैन, मुरारी पांडेय, मनोज सिंह, शिवकुमार राय, किशोर पांडेय, रविंद्र कुमार, दिलीप नोनिया, अकलेश नोनिया, संतोष दास, अजय साव, आनंद नायक, शिवकुमार राय, शंकर महतो, ओम प्रकाश पांडेय, सुनील पांडेय आदि थे.एसीसी सदस्यों ने प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चाफोटो- वार्ता में एसीसी सदस्यबाघमारा. बीसीसीएल ब्लॉक दो प्रबंधन की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ क्षेत्रीय सलाहकार समिति के सदस्यों ने मोर्चा खोल दिया है. रविवार को माटीगढ़ा डैम कॉलोनी स्थित बीएमएस कार्यालय में एसीसी सदस्यों ने प्रेस वार्ता कर प्रबंधन की कार्यशैली का विरोध किया. सदस्यों ने कहा कि प्रबंधन मजदूरों की समस्याओं के निदान के पक्ष में नहीं है. वेलफेयर, आवास कमेटी, सुरक्षा समिति की बैठक नहीं हो रही है. 15 दिन पूर्व छह सूत्री मांग पत्र सौंपा गया था, लेकिन प्रबंधन द्वारा कोई पहल नहीं की गयी. इससे मजदूरों में आक्रोश है. कभी भी चक्का जाम को बाध्य होंगे. कहा कि क्षेत्र में संचालित आउट सोर्सिंग कंपनी में एनाइटी के तहत कार्य कराया नहीं किया जा रहा है. सुरक्षा नियमों की अनदेखी हो रही है. वर्ष 2023-24 में कोल स्टॉक की मापी अनियमितता बरती गयी है. दूसरी एजेंसी से मापी कराने की मांग की. वित्तीय वर्ष 21-22 से 23-24 में ब्लॉक दो क्षेत्र में बृहद पैमाने पर उत्पादन एवं डिस्पैच में मुनाफा हुआ, लेकिन मजदूरों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया. मौके पर गोपाल मिश्रा (जमसं), तुलसी साव ( यूकोवयू), उत्तम कुमार पांडेय ( धकोकसं), नकुल महतो ( बीसीकेयू), गोपाल चंद्र गोप (कोइमपं) शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है