दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की पटना के मारवाड़ी होटल में संदिग्ध परिस्थिति में मौत

होटल के कमरा नंबर 77 में पलंग के नीचे पड़ा मिला शव, धनबाद के विनोद नगर स्थित ससुराल में रहती हैं पत्नी व सास

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 1:11 AM

कोतवाली थाना क्षेत्र के डाकबंगला स्थित मारवाड़ी आवास गृह होटल के कमरा नंबर 77 में शुक्रवार को एक प्रोफेसर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है. मृतक की पहचान दिल्ली विवि के प्रोफेसर 60 वर्षीय वाचस्पति मिश्रा के रूप में हुई है. वे मूलरूप से सहरसा के रहने वाले थे, जबकि बिहार के दरभंगा में रहते थे. उनकी पत्नी अपनी मां के साथ धनबाद के विनोद नगर स्थित मायके में रहती हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंची और जांच की. कोतवाली थानेदार राजन कुमार ने कहा कि धनबाद पुलिस को सूचना दे दी गयी है. मृतक का परिवार फिलहाल दरभंगा में है. एक भाइ नवरत्न मिश्रा दिल्ली में रहते हैं. उनसे बात हो गयी है. परिजन आ रहे हैं. उनका कमरा अंदर से बंद था. एफएसएल की टीम ने जांच की है. उनका एक हाथ पूरा काला हो चुका है. मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

दरवाजा नॉक करने व फोन नहीं उठाने पर हुआ शक, अंदर से आने लगी बदबू :

मैनेजर ने बताया कि प्रोफेसर वाचस्पति मिश्रा मारवाड़ी होटल में हमेशा आते रहते थे. 28 अगस्त की रात 12:20 वह होटल पहुंचे. उनके पास एक लगेज था. उन्होंने बताया कि वहां से वह धनबाद जायेंगे. इसके बाद वह अपने कमरे में चले गये. इसके बाद उन्हें किसी ने बाहर नहीं देखा. इस पर होटल के स्टाफ ने उनके कमरे का दरवाजा को खटखटाया. रूम के टेलीफोन पर फोन किया, जब कोई जवाब नहीं आया, तो कोतवाली पुलिस को जानकारी दी गयी. पुलिस जब कमरा खोलकर अंदर गयी, तो वाचस्पति मिश्रा सिर के बल बिस्तर से नीचे गिरे हुए थे. पुलिस मारवाड़ी आवास गृह के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि अब तक की जांच में आशंका जतायी जा रही है कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई होगी.

धनबाद में सबने किया पहचानने से इनकार :

घटनास्थल से प्रोफेसर का आधार कार्ड मिला, जिस पर धनबाद के विनोद नगर का पता था. इस पर संबंधित थाना की पुलिस व पत्रकार जब वहां गये, तो वहां के लोगों ने किसी को पहचानने से इनकार कर दिया. उनका कहना था कि उनको ऐसे किसी व्यक्ति की कोई जानकारी नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version