बीसीसीएल को प्रथम तिमाही में 500 करोड़ से अधिक का मुनाफा

बीसीसीएल की 411 वीं बोर्ड मीटिंग : वित्त वर्ष 2024-25 में 45 एमटी कोयला उत्पादन लक्ष्य प्राप्ति की बनी रणनीति

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 2:19 AM

बीसीसीएल की 411वीं बोर्ड मीटिंग सोमवार को कंपनी मुख्यालय कोयला भवन में हुई. अध्यक्षता सीएमडी समीरन दत्ता ने वीसी के माध्यम से इसीएल से की. इसमें चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम तिमाही का लेखा-जोखा पास किया गया. बीसीसीएल सूत्रों के मुताबिक प्रथम तिमाही में कंपनी को 500 करोड़ से अधिक का लाभ हुआ है. हालांकि कंपनी सेबी रजिस्टर होने के कारण मुनाफे के आंकड़े की घोषणा नहीं की गयी है. इस दौरान चालू वर्ष में कंपनी 45 मिलियन टन कोयला उत्पादन के लक्ष्य प्राप्ति के लिए पुराने व नये परियोजना खोलने आदि पर रणनीति बनी. कुछ प्रोजेक्ट को मंजूरी भी दी गयी है. कोयला मंत्री 25 व 26 जुलाई के प्रस्तावित दौरे को लेकर बोर्ड के सदस्यों से विस्तृत चर्चा की गयी. इस दौरान झरिया पुनर्वास समेत अन्य परियोजनाओं पर भी चर्चा की गयी. प्रभावित व क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को रोजगार से जोड़ने व उनके कौशल विकास को लेकर सीएसआर के तहत कुछ प्रोजेक्ट को भी मंजूरी दी गयी है. मीटिंग में बीसीसीएल सीएमडी श्री दत्ता के अलावा, डीपी मुरली कृष्ण रमैय्या, डीटी संजय कुमार सिंह समेत अन्य सभी निदेशक व स्वतंत्र निदेशक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version