जियलगोड़ा मानस मंदिर में नौ दिवसीय मानस महाधिवेशन शुरू

महाधिवेशन शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 1:15 AM

जोड़ापोखर.

जियलगोड़ा मानस मंदिर प्रांगण में बुधवार को 52वां वार्षिकोत्सव और नौ दिवसीय मानस महाधिवेशन आरंभ रामायण पाठ के साथ परायणाचार्य पंडित अनिल पाठक, सतीश मिश्रा, बलदेव शरण, अशोक मिश्रा, मंजुल उपाध्याय की टीम द्वारा किया गया. इस दौरान मंदिर को विद्युत सज्जा से अलौकिक रूप से सजाया गया. अयोध्या से पधारे बाल व्यास अशोकानंद महाराज ने कहा कि श्रीराम कथा ही अमर कथा है. राम कथा ही जीवन को आनंदित व मंगलमय बनाता है. गाजीपुर उत्तर प्रदेश से पधारे अखिलेश उपाध्याय ने राम कथा को जीवन जीने की शैली बताया. कार्यक्रम को सफल बनाने में पुजारी अशोक पाठक, समिति के धर्मेंद्र राय, पिंटू अग्रवाल, जोगेंद्र सिंह, सिधेश्वर भारती, अनुभवक पंडित, धर्मवीर राय, बृजेश राय, सुनील वर्मा, शिव कुमार दुबे, उमेश सिंह, मोहन साव आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version